India News ( इंडिया न्यूज़ ), Israel Hamas War: इजरायल और हमास के युद्ध में लगातार नये- नये मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। वहीं इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बिते रविवार को फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण के इस दावे को ‘निरर्थक’ बताया कि, इजरायल ने गाजा के पास एक संगीत समारोह में अपने ही नागरिकों का नरसंहार किया था। नेतन्याहू ने कहा कि, यह ‘सच्चाई’ का पूरा उलट है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी प्राधिकरण का नेतृत्व राष्ट्रपति महमूद अब्बास करते हैं। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नेतन्याहू ने कहा कि, ‘महमूद अब्बास ने पहले प्रलय के अस्तित्व से भी इनकार किया था। उन्होंने हमास के अस्तित्व से भी इनकार कर दिया था, जिसने 7 अक्टूबर को इजरायल पर एक आश्चर्यजनक हमला किया था।’
नेतन्याहू अपने आरोपों पर दिया जवाब
उन्होंने आगे कहा कि, ‘आज, रामल्लाह में फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण ने पूरी तरह से बेतुकी बात कही है। उसने इस बात से इनकार किया कि, यह हमास था जिसने गाजा के पास पार्टी में भयानक नरसंहार को अंजाम दिया था। उसने वास्तव में ही इजरायल पर उस नरसंहार को लेकर अंजाम देने का आरोप लगाया। यह सच्चाई से पूरी तरह उलट है। जिन्होंने अतीत में नरसंहार के अस्तित्व से इनकार किया था। आज हमास नरसंहार के अस्तित्व से इनकार कर रहे हैं और यह अस्वीकार्य है।’
‘लोग अपने बच्चों को आतंकवादी बनने के लिए शिक्षित नहीं करेगा’- नेतन्याहू
आगे उन्होंने कहा कि, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति की टिप्पणी अस्वीकार्य है और यह क्षेत्र में शांति हासिल करने का तरीका (Israel-Hamas war) नहीं है। उन्होंने कहा कि, ‘मेरा लक्ष्य है कि, हमास को नष्ट करने के अगले दिन, गाजा में कोई भी भावी नागरिक प्रशासन नरसंहार से इनकार नहीं करेगा। अपने बच्चों को आतंकवादी बनने के लिए शिक्षित नहीं करेगा, आतंकवादियों के लिए भुगतान नहीं करेगा और अपने बच्चों को यह नहीं बताएगा कि, जीवन में उनका अंतिम लक्ष्य क्या है, इजरायल का विनाश और विघटन को देखना। यह स्वीकार्य नहीं है और यह शांति हासिल करने का तरीका नहीं है।’
ये भी पढ़े-
- Shakira Tax Fraud: टैक्स फ्रॉड मामले में फंसी पॉप सिंगर शकीरा, चुकानी होगी मोटी रकम
- Sam Altman: OpenAI के 500 कर्मचारियों की चेतावनी, बोर्ड दे इस्तीफा नहीं तो….