संबंधित खबरें
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
India News (इंडिया न्यूज), Girogia Meloni Expelled Imam: इटली के बोलोग्ना में रह रहे पाकिस्तानी मूल के इमाम जुल्फिकार खान पर आरोप लगाया गया है कि, वो हमास के आतंकियों को धरती का रक्षक कहकर लोगों को उनका समर्थन करने के लिए उकसा रहा था। इस बयान के सामने आने के बाद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने जुल्फिकार खान का निवास परमिट तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए उसे देश से बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2023 के अंत से पाकिस्तानी मूल के मौलाना जुल्फिकार खान का व्यवहार कट्टरपंथ और उग्रता की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है। ये इस आदेश में बताया गया है।
बताया जा रहा है कि, वो अपने बयानों में यहूदियों, पश्चिमी देशों, समलैंगिकों और महिलाओं के खिलाफ भड़काऊ कमेंट करते हैं। इन बयानों की वजह से इटली की एकता और अखंडता को खतरा हो सकता है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तानी मूल का जुल्फिकार खान 1995 में इटली आया था और तब से यहीं रह रहा था। जुल्फिकार खान पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि, मई में एक मस्जिद से लोगों को उपदेश दिया था। मस्जिद की मीनार से उपदेश देते हुए उसने दुनिया भर में आतंकी करार दिए जा चुके हमास को धरती का रक्षक बताया था और इजरायल-अमेरिका को आतंकी हत्यारा बताया था। इस उपदेश में उन्होंने यहूदी विरोधी भड़काऊ कमेंट भी किए थे। इसके आलावा जुल्फिकार ने साल 2021 में कहा था कि बाइबिल के यूहन्ना सुसमाचार में भी यहूदियों को क्रूर बताया गया है।
11 या 12 आखिर कब है राम नवमी? और कब मनाया जाएगा दशहरा का पर्व, यहां जानें सब कुछ!
इटली सरकार ने रोकने की कोशिश की थी। इटली सरकार की इस कोशिशों पर मौलाना जुल्फिकार खान ने कहा था कि, इटली के संविधान में कुछ भी बोलने की इजाजत की है। इस पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दे डाली थी। जब वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो, इटली सरकार ने उसके भड़काऊ भाषणों और नफरत फैलाने वाले व्यवहार को देखते हुए उसे निर्वासित करने का फैसला लिया, जिसके आदेश पर 8 अक्टूबर को गृह मंत्री पियांतदोसी ने हस्ताक्षर कर दिए।
हड्डियां तोड़ कर रख देगी खाने की ये चीज़, यूरिक एसिड चरम पर पहोच जायेगा!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.