India News (इंडिया न्यूज), Japan Aircraft Crash: जापान में एक रनवे पर दो विमान टकरा गए। यह कुछ हफ्तों के भीतर देश में दूसरी हवाईअड्डा दुर्घटना है। कोरियाई एयर के एक अधिकारी ने कहा कि कोरियाई एयर लाइन्स के एक विमान ने मंगलवार को जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोस हवाई अड्डे पर कैथे पैसिफिक एयरवेज के एक विमान को टक्कर मार दी।
इस घटना में किसी के भी घायल होने की ख़बर नहीं है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना कोरियाई एयर की उड़ान KE766 के साथ हुआ।ये फ्लाइट जापान के होक्काइडो में न्यू चिटोस हवाई अड्डे से दक्षिण कोरिया के सियोल इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने जा रही थी।
मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना तब घटी जब डी-आइसिंग ऑपरेशन पूरा करने के बाद ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी का ट्रैक्टर खींच रहा था। इसी बीच जमीन पर बर्फ की वजह से वाहन फिसल गया। जिसके बाद विमान का बायां पंख वहां खड़े कैथे पैसिफिक की उड़ान सीएक्स583 से टकरा गया। यह घटना तब घटी जब कोरियन विमान उड़ान भरने को तैयार था। बता दें कि पिछले हफ्ते 2 जनवरी को जापान के हानेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस का विमान और एक तटरक्षक विमान आपस में टकरा गए थें। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी।
Also Read:
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…