होम / विदेश / सुनामी का अलर्ट! जापान में डगमगायी धरती, क्यूसू में 6.9 तीव्रता का भीषण भूकंप

सुनामी का अलर्ट! जापान में डगमगायी धरती, क्यूसू में 6.9 तीव्रता का भीषण भूकंप

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 13, 2025, 7:38 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सुनामी का अलर्ट! जापान में डगमगायी धरती, क्यूसू में  6.9 तीव्रता का भीषण भूकंप

Japan Earthquake

India News (इंडिया न्यूज), Japan Earthquake: 13 जनवरी, 2025 को जापान के क्यूशू में धरती कांप उठी। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.9 मापी गई। एसोसिएटेड प्रेस ने देश की मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कई इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की, लेकिन किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, भूकंप के बाद मियाज़ाकी में 20 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी देखी गई।

यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार, भूकंप की गहराई 37 किलोमीटर थी। जापान की भूकंप निगरानी एजेंसी एनईआरवी ने कहा कि भूकंप ह्युगा-नाडा सागर में आया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9:29 बजे मियाज़ाकी प्रान्त में आया। सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में इसकी तीव्रता जापानी पैमाने 0 से 7 के अनुसार 5 से कम थी। मियाज़ाकी और कोच्चि प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

जापान है भूकंप का सबसे बड़ा केंद्र

जापान कई टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदु पर स्थित है और इस वजह से इस देश में भूकंप आते रहते हैं। यह देश प्रशांत महासागर के अग्नि वलय पर स्थित है, जो एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ अक्सर भूकंपीय गतिविधियाँ होती रहती हैं।

300 मारते ही विराट ने निकाल फेंका बाहर, दो बार हुआ मौत से सामना, इंडियन टीम में 8 साल बाद होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की वापसी?

दुनिया में लगातार आ रहे भूकंप

इससे पहले पिछले साल 8 अगस्त को जापान में 6.9 और 7.1 तीव्रता के दो शक्तिशाली भूकंप आए थे, जिसने क्यूशू और शिकोकू के दक्षिण-पश्चिमी द्वीपों को हिलाकर रख दिया था। हाल ही में तिब्बत के अंदर छह भूकंप आए। इनमें से 7 जनवरी को 7.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस भीषण तबाही में 126 लोगों की मौत हो गई और कई घर तबाह हो गए। 300 से ज़्यादा लोग घायल हुए।

 

इस भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला। तिब्ब

त के टिंगरी काउंटी में केंद्रित इस भूकंप ने बड़े पैमाने पर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। पूरे इलाके में इमारतें हिलने लगीं और इसके झटके भारत, नेपाल और भूटान तक महसूस किए गए।

शरीर में हो गई है खून की कमी? इस एक चीज को बनाएं डाइट का हिस्सा, मात्र एक हफ्ते में बढ़ेगी खून की मात्रा

Tags:

JapanJapan EarthquakeKyushu Earthquake

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT