इंडिया न्यूज, Washington News (Joe Biden Fell From The Bicycle):
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन साइकिल से गिर गए। हालांकि उन्होंने हेल्मेट पाया हुआ था और उन्हें चोट भी नहीं आई है। साइकिल से गिरने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन स्वयं उठे और बोले कि वे ठीक हैं। जानकारी के मुताबिक 79 साल के जो बाइडेन डेलावेयर राज्य के रेहोबोथ बीच पर वीकेंड ट्रिप मनाने अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ पहुंचे थे। यहां वे साइकिल राइडिंग का लुत्फ उठा रहे थे।
इस दौरान उनके कई समर्थक भी रेहोबोथ बीच के केप हेनलोपेन स्टेट पार्क पर पहुंचे थे। यहां वे साइकिल चला रहे थे। जैसे ही वो रुकने लगे तो एकाएक उनका संतुलन बिगड़ गया। इसका वीडियो भी ट्वीटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही वे साइकिल से उतरने लगे तो उनका बाइकिंग शू साइकिल के पैडल में फंस गया था जिससे बाइडेन का संतुलन बिगड़ गया और वे एकाएक नीचे गिर पड़े। इस दौरान उनके साथ चल रहे सिक्यूरिटी स्टाफ ने उठने में उनकी मदद की। इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई है। उठने के बाद बाइडेने बोले- मैं अच्छा हूं।
जैसे ही ये घटना हुई, जो बाइडेन की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स ने तुरंत घेरा बना लिया। घटना के बाद जब बाइडेन से आसपास खड़े सुरक्षा गार्ड्स ने पूछा कि वे साइकिल से कैसे गिर गए तो उन्होंने साइकिल के पैडल पर अपना पैर रखा और बोले कि मेरा पैर फंस गया था।
इस दौरान बाइडेन ने कुछ समय तक अपने समर्थकों और मीडिया से बात की। बाद में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया जैसा कि राष्ट्रपति ने बताया कि साइकिल से उतरते समय उनका शू साइकिल के पैडल में फंस गया था जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया। फिलहाल बाइडेन ठीक हैं। उन्हें किसी भी मेडिकल हेल्म की जरूरत नहीं पड़ी।
बता दें कि पिछले महीने भी बाइडेन आफिशियल प्लेन एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर चढ़ते समय गिरते-गिरते बचे थे। इससे पहले भी कई बार उनका पैर लड़खड़ा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अटलांटा में बाइडेन को प्लेन की सीढ़ी पर 3 बार लड़खड़ा गए थे। बाद में बाइडेन ने कहा कि तेज हवा के कारण ये घटना हुई।
India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक या गई है। एक तरफ तेज गेंदबाज…
India News (इंडिया न्यूज)up news: मैनपुरी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Assembly Elections 2025: दिल्ली के पास सूरजकुंड में बिहार भाजपा कोर…
India News (इंडिया न्यूज),MP NSUI Protest News: मध्यप्रदेश में जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan news: राजस्थान के अलवर में शहर के बीचों-बीच स्थित आरआर…