संबंधित खबरें
अफगानिस्तान की इस चीज से मिलती है 100 घोड़े जितनी ताकत, 350 रुपये की कीमत की चीज भारत में है 800 रुपये
कनाडा के बढ़े तेवर, भारत आने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ट्रूडो सरकार ने इंडिया के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
क्या छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध! दुनिया के इन पावरफुल देशों का हुआ सामना तो पीएम मोदी का खास दोस्त मचाएगा तबाही
इस मुस्लिम देश में बच्चे दूसरे धर्म की जानकारी से रह जाएंगे महरूम, मां-बाप खुद ही गर्त में भेज रहे औलादें, सदमे में पूरी दुनिया
गुयाना और बारबाडोस में मोदी-मोदी, भारत के प्रधानमंत्री को मिलेंगे 2 सबसे बड़े सम्मान, जानें अब तक मिल चुके हैं कितने अवॉर्ड्स
इस देश पर 186 सालों से राज कर रहे हैं मजदूर-मिस्त्री, PM Modi जहां गए वहां की कहानी सुन कर सन्न रह गए दुनियावाले
India News (इंडिया न्यूज), Kamala Harris: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में करीब चार महीनों का वक्त है पर राजनितिक हलचल वहां अभी से काफी तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति के होने वाले चुनाव ने उस वक्त रोमांचक मोड़ ले लिया जब जो बिडेन ने 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ से अलग होने के अपने फैसले की घोषणा की। इसके साथ ही जो बिडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया। अब अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में मुकाबला कमला हैरिस और ट्रंप के बीच हो सकता है। वहीं अमेरिका में चुनाव के खबरों के बीच के ‘The Simpsons’ शो और उसमें की गई भविष्यवाणी की काफी चर्चा है, जिसके मुताबिक कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती हैं।
बता दें कि कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनते ही ‘द सिम्पसन्स’ शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है। इसे शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की स्क्रिप्ट 24 साल पहले यानी सन 2000 में ही लिख दी गई थी। दावा किया जा रहा है कि कमला हैरिस, ट्रंप को हराकर अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बनने जा रही हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आया भूचाल, Kamala Harris की इस हस्ती ने कर दिया विरोध
20 साल से भी ज्यादा समय पहले इस शो में संकेत दिया गया था कि कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रपति बन सकती हैं। सन 2000 के एक एपिसोड में, लिसा सिम्पसन को पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में दिखाया गया था, जिससे कुछ लोगों का मानना था कि शो ने हैरिस की भविष्य की भूमिका की भविष्यवाणी की थी। बता दें कि द सिम्पसन्स एक एनिमेटेड कॉमेडी सीरीज है जो स्प्रिंगफील्ड शहर में सिम्पसन परिवार के जीवन को दिखाती है और अमेरिकी संस्कृति और समाज पर कमेंट करती है।
The 17th episode of the 11th season of The Simpsons shows Lisa Simpson as the first female president of the United States, dressed similarly to Kamala Harris at Joe Biden’s inauguration.
This episode, which aired in 2000, strongly suggests that real estate mogul Donald Trump… pic.twitter.com/zvFZ5RVLl8
— Shadow of Ezra (@ShadowofEzra) July 21, 2024
‘The Simpsons’ के सीजन 11, एपिसोड 17 में, लिसा राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा छोड़ी गई बजट समस्या से निपटती है। वह बैंगनी रंग का पैंटसूट और मोती का हार पहनती है जो कमला हैरिस ने 2021 में अपने उपराष्ट्रपति पद के उद्घाटन के समय पहना था। बहुत से लोग मानते हैं कि द सिम्पसन्स ने कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद के लिए संभावित दौड़ की भविष्यवाणी की थी। द सिम्पसन्स की लेखिका और कार्यकारी निर्माता एआई जीन ने उन दावों को सही बताया है कि शो में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस के लिए ही भविष्यवाणी की गई थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.