India News (इंडिया न्यूज़), Kanairia Research: भारत और पाकिस्तान के मुसलमानों के बारे में अक्सर यह चर्चा होती रहती है कि यहां के मुसलमान न तो अरब से आए हैं और न ही तुर्कों से आए हैं। अक्सर ये मामला उठता रहता है ऐसे में अब पाकिस्तान के मुसलमान भी खुद को हिंदुओं की संतान कहने लगे हैं। ऐसे ही पाकिस्तानियों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या है मामला?
कनारिया रिसर्च नाम के यूट्यूब चैनल ने ऐसे बयानों का पूरा वीडियो तैयार किया है, जिसमें ये दिखाने की कोशिश की गई है कि अब पाकिस्तान के मुसलमान भी अपने पूर्वजों को हिंदू कहकर बुलाने लगे हैं। पाकिस्तान से निर्वासित दिवंगत तारेक फतेह को इस वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान के मुसलमान इस्लाम को नहीं मानते हैं। ये लोग अजीब किस्म के मुसलमान हैं, ये न तो भारत की संस्कृत को मानते हैं और न ही फारस की संस्कृति को। आख़िरकार, भारत और पाकिस्तान के मुसलमानों के पूर्वज हिंदू ही थे।
क्या बाबर मंगोलों का वंशज था?
बता दें कि, एक पाकिस्तानी पत्रकार से बातचीत में भारतीय मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्द्धन जैन पाकिस्तान और भारत के मुसलमानों को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस धर्म में लोग सलाम करते हैं यानी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं, वही लोग दूसरे लोगों की कमर में छुरा घोंपने का काम करते हैं। हर्षवर्द्धन जैन ने कहा कि करीब 1200 मंगोलियाई लोग भारत आये थे। बाबर भी मंगोलों का वंशज था। इसके बाद भारत में मुसलमान रहे। इन मुसलमानों ने या तो डर से या लालच से धर्म परिवर्तन किया।
धर्मांतरण पर बनी कई पाकिस्तानी फिल्में
मामले को लकेर हर्षवर्धन ने कहा कि जिन मंगोलियाई लोगों ने उन्हें मुसलमान बनाया, वे शराब पीते थे, लेकिन इस्लाम में शराब पर प्रतिबंध है। इसी तरह हर्ष वर्धन भी कई सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसे वीडियो क्लिप दिखाए गए हैं, जिनमें पाकिस्तान के कुछ युवा कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने कई ऐसी फिल्में देखी हैं, जिनमें बताया गया है कि हम हिंदू से मुसलमान कैसे बने। पाकिस्तानी युवक ने कहा कि यहां गैर मुस्लिमों से जिहाद छेड़ने की बात हो रही है, आखिर हमारे पूर्वज हिंदू ही थे।
Gurugram News:14वीं मंजिल से कूद के दी जान, जांच जारी है – Indianews