Live
Search
Home > विदेश > कराची मॉल अग्निकांड: एक ही दुकान से 30 शव बरामद, मौंत का आंकड़ा 60 के पार

कराची मॉल अग्निकांड: एक ही दुकान से 30 शव बरामद, मौंत का आंकड़ा 60 के पार

Karachi mall fire: कराची के भीषण आग में अब तक 61 शवों को बरामद किया जा चुका है. इसमें बीच मंजिल पर मौजूद बई क्रॉकरी दुकान से 30 शव बरामद हुए हैं. अभी भी 73 लोगों के लापता होने की सूचना

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 22, 2026 08:30:40 IST

Mobile Ads 1x1

Karachi mall fire: पाकिस्तान के वित्तीय केंद्र कराची में स्थित गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग ने 60 से ज्यादा जानें ले ली है. इस हादसे ने बहुमंजिला व्यावसायिक भवन को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिसमें अब सामान्य प्रवेश के लिए असुरक्षित घोषित कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मौल के बीच वाली मंजिल पर स्थित दुबई क्रॉकरी नाम के दुकान से 30 अवशेष मिल चुके हैं और इस आग में मरने वालों की संख्या 61 हो गई है.

आग कब लगी

आग 17 जनवरी की रात को लगभग 10 बजे लगी और आग को बुझाने में करीब 34-36 घंटे का समय लग गया. इतना सब करने के बाद आग का मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है.

एक ही दुकान से 30 शव बरामद

मौल के बीच वाली मंजिल पर स्थित दुबई क्रॉकरी नाम के दुकान से 30 अवशेष मिल चुके हैं और इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या 61 हो चुकी है, हांलाकि वहां के उप महानिरीक्षक सैयद असद रजा ने बताया की डीएनए रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही अंतिम आंकड़े की पुष्टी की जा सकती है.

दुकान के अंदर कई लोग थे मौजूद

आगे उन्होंने बताया कि लापता लोगों के परिवार वालों ने पहले ही संकेत दिया था कि आग के दौरान दुकान के अंदर कई लोग मौजूद हो सकते हैं. रजा ने आगे बताते हुए कहा की पीड़ितों के लास्ट कॉन्टैक्ट के अनुसार, उनको विश्वास था की वे सेफ हैं और आग पर काबू पा लिया जाएगा, लेकिन इंतजार कर कर के दम घूट जाने से उन्होंने अपनी जान गंवा दी.

MORE NEWS

Post: कराची मॉल अग्निकांड: एक ही दुकान से 30 शव बरामद, मौंत का आंकड़ा 60 के पार