संबंधित खबरें
दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएगा रूह, कुछ ही समय में लग गई लाशों की ढेर
अमेरिका से हिन्दुस्तान लाए जाएंगे 18,000 भारतीय नागरिक,पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश
अमेरिका इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा…, अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर करने फैसले पर WHO का बयान आया सामने
ये है अमेरिका की सबसे पावरफुल मिसाइल, एक बटन में तबाह हो जाएगी इतनी दुनिया, पहली झलक से कांप चुकी है दुनिया
भारतीय मूल के इस पावरफुल शख्स का इस्तेमाल कर ट्रंप बन गए राष्ट्रपति…फिर दिया धोखा? खुलासे के बाद मचा हंगामा
भारत में आतंकवाद फैलाने वाले को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कैसे मिल गई एंट्री? कार्यक्रम में ही करने लगा भारत विरोधी काम, देख खौल जाएगा खून
India News (इंडिया न्यूज), Khalistani Rally in Canada: खालिस्तान समर्थकों की वजह से कनाडा ने भारत के साथ अपने रिश्ते को खराब कर लिया है। इस बीच कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती हिंसा और विवादित बयानबाजी कनाडा की सुरक्षा और विदेश नीति को लेकर नई चिंताएं पैदा कर रही है। हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें खालिस्तान समर्थकों की रैली के दौरान गोरे लोगों को कनाडा छोड़कर यूरोप या इजरायल वापस जाने को कहा गया है। बता दें कि, यह वीडियो कनाडा के सरे शहर का बताया जा रहा है जिसे कनाडा के पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। वहीं इस वायरल वीडियो में सैकड़ों खालिस्तानी समर्थक झंडे लिए नजर आ रहे हैं। रैली में शामिल एक शख्स का कहना है कि कनाडा असल में उनका है और गोरे लोगों को यूरोप या इजरायल वापस चले जाना चाहिए।
बता दें कि, यह बयान कनाडा में नए विवाद का कारण बन गया है, क्योंकि यह बयान कनाडा के स्वदेशी और अप्रवासी समुदायों के बीच सांस्कृतिक तनाव को बढ़ावा दे सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए डेनियल बोर्डमैन ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी सरकार से ऐसी गतिविधियों पर कड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि इस तरह की रैलियों की इजाजत कैसे दी जा रही है और इससे कनाडा की विदेश नीति को कैसे खतरा हो सकता है। बोर्डमैन का मानना है कि यह समस्या कनाडा की अंतरराष्ट्रीय छवि और सुरक्षा दोनों को प्रभावित कर सकती है। बोर्डमैन इससे पहले खालिस्तान मुद्दे पर ट्रूडो की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने ट्रूडो पर चरमपंथी गतिविधियों को नियंत्रित करने में विफल रहने का आरोप लगाया, जो कनाडा के शांतिपूर्ण समुदायों के लिए खतरा बन रही हैं।
Khalistanis march around Surrey BC and claim “we are the owners of Canada” and “white people should go back to Europe and Israel”.
How are we allowing these r*tards to shape our foreign policy? pic.twitter.com/9VmEnrVlGP— Daniel Bordman (@DanielBordmanOG) November 13, 2024
डेनियल बोर्डमैन ने ट्रूडो पर कानून का पालन करने वाले कनाडाई नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया, जबकि चरमपंथ फैलाने वाले सजा से बच रहे हैं। दरअसल, डैनियल बोर्डमैन ने इस मुद्दे पर जस्टिन ट्रूडो की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि भारत के साथ संबंधों में गिरावट ट्रूडो सरकार की नीतिगत विफलताओं की ओर इशारा करती है। खालिस्तानी समर्थकों के प्रति ट्रूडो की नरमी न केवल कनाडा में सुरक्षा संकट पैदा कर रही है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.