India News ( इंडिया न्यूज़ ),Kim Jong Un News : हाल ही में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच एक मीटिंग हुई। जिसमें ज्वाइंट मिलिट्री ड्रिल से बौखलाए उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के आदेश पर बीते हुए सामरिक परमाणु हमले का अभ्यास किया। इस अभ्यास में दो लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें शामिल थीं। बता दें तड़के कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी तट से समुद्र की ओर कई क्रूज मिसाइलें दागी गईं है। उत्तर कोरिया के इस फैसले से पड़ोसी दक्षिण कोरिया तिलमिलाया रहा है।
समुद्र के तट में दागीं सारी मिसाइलें
प्योंगयांग ने फिर से वाशिंगटन और सियोल के खिलाफ सैन्य प्रतिरोध बढ़ाने का अब संकल्प किया है। बता दें डमी परमाणु हथियार ले जाने वाली दो क्रूज मिसाइलों को प्रायद्वीप के पश्चिमी सागर की ओर दागा गया और 150 मीटर की पूर्व निर्धारित ऊंचाई पर 1,500 किलोमीटर तक उड़ान भरी।वहीं उत्तर कोरिया ने इस साल रिकार्ड संख्या में हथियारों के परीक्षण किए हैं।उत्तर कोरिया ने कई जगह अपने हथियार छुपा रखे हैं।
किम जोंग उन ने पुकजंग मशीन कॉम्प्लेक्स का किया दौरा
बता दें कि किम जोंग उन ने पुकजंग मशीन कॉम्प्लेक्स का दौरा किया है, जहां मरीन इंजन और प्रमुख युद्ध सामग्री तैयार होती है। फैक्ट्री में प्योंगयांग की नौसैनिक ताकतों को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया जाएगा। फैक्ट्री में भी किम जोंग उन ने काफी देर तक समय बिताया था।
ये भी पढ़े- COVID-19 In US: अमेरिका में एक बार फिर से कोरोना ने दी दस्तक, एक हफ्ते में 19 फीसदी केस बड़े