India News (इंडिया न्यूज), Kim Jong Un New Weapon: दुनिया के सबसे खूंखार नेताओं में गिने जाने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग, अपने शातिर कारनामों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही काम किया है। किम ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक ऐसा खतरनाक हथियार बनाया है, जिसकी वजह से दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कांप उठा है। यही नहीं किम ने अपने इस हथियार को दुनिया के सामने शो ऑफ भी कर डाला है। दिलचस्प बात ये भी है कि इस हथियार को AI से भी लैस किया गया है।

क्या है North Korea का ये नया हथियार?

जहां एक तरफ दुनिया भर में परमाणु हथियार से लेकर मिसाइल तैयार की जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ तानाशाह किम जोंग ने उत्तर कोरिया में सुसाइड ड्रोन हथियार बना डाला है। इस ड्रोन को AI तकनीक से लैस किया गया है। इस देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने दावा किया है कि ये सुसाइड ड्रोन मानव रहित होगा और इससे सेना की ताकत दोगुनी हो जाएगी। ये बात दुनिया भर के लिए चिंता का विषय बन चुकी है।

अब Trump ने विदेशी छात्रों पर टेढ़ी की नजर, मांगी ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट, कांप गए बच्चों को दूर भेजने वाले मां-बाप

Kim Jong Un की नई प्लानिंग

नॉर्थ कोरिया की मीडिया के मुताबिक खुद किम जोंग उन इन सुसाइड ड्रोन्स का निरीक्षण करने पहुंचे थे और उन्होंने कहा कि सेना को आधुनिक बनाने के लिए मानव रहित उपकरणों और AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाना होगा। किम ने बता दिया है कि नॉर्थ कोरिया की सेना पहले से ही स्मार्ट ड्रोन्स की होड़ में आगे बढ़ने पर काम कर रही है. बता दें कि ये ड्रोन साइज में फाइटर जेट से थोड़ा बड़ा है, चार इंजन से लैस ये ड्रोन रडार से लैस है जो एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग भी जारी कर सकता है। इससे उत्तरी कोरिया की हवाई रक्षा प्रणाली और तगड़ी हो जाएगी।

मोदी करने वाले थे बलूचिस्तान का दौरा, सुधर जाते भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते, पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने कर दिया चौंकाने वाला दावा