संबंधित खबरें
खस्ताहाल पाकिस्तान में लोगों के सामने खड़ी हुई नई परेशानी, रोटी के बाद अब इस चीज को लेकर तरसी जनता, शहबाज सरकार के निकले पसीने
हिजाब पर इस मुस्लिम देश की जमकर हुई हजामत…अचानक बदल गए जज्बात? WhatsApp और Google पर सुनाया बड़ा फैसला
क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन पर 78 मिसाइलों और 106 ड्रोन से बरसाई मौत, फूट-फूटकर रोने लगे जेलेंस्की?
आखिर आसमान में किससे टकराया प्लेन? पायलट की लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं टल पाई दर्दनाक घटना, पूरा मामला जान आंखें हो जाएगी नम
कनाडा के रास्ते अमेरिका में हो रही भारतीयों की तस्करी? पकड़ा गया कनाडाई कॉलेजों का गंदा खेल, PM Modi के इस कदम से थर-थर कांपने लगे ट्रूडो
दुनिया में मौजूद परमाणु बमों से 50 बार तबाह हो सकती है धरती, नहीं बचेगा कोई नामोनिशान, चुटकी में नष्ट हो जाएगा धरती का कवच
India News (इंडिया न्यूज), Mossad Agents Salary: जब भी दुनिया की खुफिया एजेंसियों की बात की जाती है तो मोसाद का नाम सबसे पहले आता है। मोसाद को दुनिया की सबसे खतरनाक और प्रभावशाली खुफिया एजेंसियों में से एक माना जाता है, यह इजरायल की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी है। यह एजेंसी अत्यधिक गोपनीयता, साहसी मिशन और घातक ऑपरेशन के लिए जानी जाती है। मोसाद का नाम सुनते ही दुनिया के सबसे बेहतरीन और घातक जासूसों की छवि दिमाग में आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन जासूसों की सैलरी कितनी होती है? आइए जानते हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोसाद के जासूस बेहद खास होते हैं। ये लोग किसी आम जासूस की तरह नहीं होते, बल्कि इन्हें चुनने की प्रक्रिया बेहद कठिन और चुनौतियों से भरी होती है। मोसाद अपने जासूसों का चयन सिर्फ उनकी मानसिक और शारीरिक ताकत के आधार पर नहीं करता, बल्कि उनमें रणनीतिक सोच, साहस और देश के प्रति वफादारी भी होनी चाहिए।
मोसाद जासूसों की जिंदगी आसान नहीं होती। उन्हें हमेशा खतरे का सामना करना पड़ता है। हर मिशन में उनकी जान दांव पर लगी रहती है और कई बार उन्हें अपनी पहचान भी छिपानी पड़ती है। कई बार उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है और यहां तक कि उनके करीबी भी उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कम जानते हैं।
आपको बता दें कि मोसाद की स्थापना 13 दिसंबर 1949 को हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोसाद जासूसों को अच्छी सैलरी और कई सुविधाएं मिलती हैं। मोसाद जासूसों के वेतन की बात करें तो औसत 223124 ILS है। जो करीब 47 लाख भारतीय रुपए है। मोसाद में काम करने के लिए कड़ी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोसाद में शामिल होने के लिए इजरायली नागरिक होना जरूरी है। इन जासूसों के पास इंजीनियरिंग, कंप्यूटर जैसे विषयों में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा मोसाद एजेंट बनने के लिए पूर्व सैन्यकर्मियों को प्राथमिकता दी जाती है। इस एजेंसी के जासूसों को दुनिया की कई भाषाओं का ज्ञान होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.