संबंधित खबरें
रुस में मची तबाही… पुतिन के सबसे खतरनाक जनरल की मौत, क्या होने वाला है कुछ बड़ा ?
हो गया फाइनल! भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले Justin Trudeau इस तारीख देंगे इस्तीफा? जानें कैसे बने 'भस्मासुर'
चीन ने किया असंभव को संभव, ड्रोन के साथ कर डाला ये कारनामा, अमेरिका के उड़े होश, भारत की बढ़ी चिंता
भारत के दुश्मन को इस महिला ने दी कर्मों की सजा, ट्रूडो को करीबी से मिला सबसे बड़ा धोखा? जानें कैसे जमीन पर धड़ाम हुआ घमंड
विदेशी होटल में अचानक मरने लगे 12 भारतीय नागरिक, रात के अंधेरे में हवा पर सवार होकर कैसे आई मौत, एक्सिडेंट में लपेटी गई हैवानियत?
ट्रंप और बाइडेन के बीच इस फैसले को लेकर छिड़ी जंग, अगर फैसला लिया गया वापस तो और बढ़ जाएगी जेलेंस्की की मुश्किलें
India News (इंडिया न्यूज), Queen of Jordan Rania Al Abdullah: जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन इन दिनों सुर्खियों में हैं। लेकिन क्या आप उनकी रानी के बारे में जानते हैं? आपको जानकार हैरानी होगी कि उन्होंने कुवैत की एक आम लड़की रानिया से शादी की। उनका मूल नाम रानिया अल-यासिन है। जो अपनी खूबसूरती और अपने समाज कार्यों के के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं। चलिए आपको आज बताते हैं कि कैसे फिलिस्तीनी से संबंध रखने वाली एक साधारण लड़की जॉर्डन की महारानी बन गई!
आज लोग उन्हें जॉर्डन की रानी के तौर पर जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रानिया पहले आम जिंदगी जीती थीं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो रानी कैसे बनीं? दरअसल, इसके पीछे एक लंबी कहानी है। रानिया 54 साल की उम्र में भी 26 साल की जवान लड़की जैसी दिखती हैं। रानिया अल-अब्द अल्लाह का जन्म 31 अगस्त, 1970 को कुवैत में हुआ था। वह वहां रहने वाले एक फिलिस्तीनी परिवार का हिस्सा थीं। उन्होंने कुवैत के जबरिया के अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई की थी।
उत्तराखंड सरकार का किसानों की आय को 2030 तक 15 गुना बढ़ाने का लक्ष्य, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
इसके बाद उन्होंने काहिरा स्थित अमेरिकन यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। 1991 में छिड़े खाड़ी युद्ध के दौरान उनके परिवार को हजारों फिलिस्तीनियों के साथ देश छोड़ना पड़ा, जिसके बाद वे जॉर्डन में जाकर बस गए। जॉर्डन में रानिया ने सबसे पहले अपनी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी की। जॉर्डन की रानी बनने से पहले रानिया बैंकिंग और आईटी सेक्टर में अपना करियर आजमा रही थीं। फिर उन्होंने सिटीबैंक में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करना शुरू किया।
उत्तराखंड सरकार का किसानों की आय को 2030 तक 15 गुना बढ़ाने का लक्ष्य, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
जब वो अम्मान में एप्पल में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रही थीं, तब अब्दुल्ला की बहन ने एक डिनर पार्टी होस्ट की थी। यह 1992 की बात है। इस पार्टी में रानिया भी शाही परिवार की मेहमान थीं। इस डिनर पार्टी में उनकी मुलाकात तत्कालीन प्रिंस अब्दुल्ला से हुई। दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। इसके छह महीने बाद दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा की। रिलेशनशिप के एक साल के अंदर ही साल 1993 में दोनों ने शादी कर ली। इस तरह वह शाही परिवार की बहू बन गईं। शादी के बाद रानिया ने चार बच्चों को जन्म दिया। साल 1999 में अब्दुल्ला के पिता किंग हुसैन की मृत्यु हो गई। इसके बाद अब्दुल्ला जॉर्डन के राजा बने। उन्होंने रानिया को राजकुमारी से रानी बना दिया।
यह आश्चर्यजनक है कि शाही परिवार का हिस्सा होने के बावजूद रानिया अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी कर रही हैं। दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने उन्हें 2016 में दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.