India news(इंडिया न्यूज),Israel Palestine Attack: शनिवार को फिलिस्तीन के आतंकी गुट हमास ने इजरायल के ऊपर मिसाइलों से हमला कर दिया। इस घटना से आक्रोशित हो इजरायल भी हमास को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि हमास के हमले के बाद इजरायली फौज में अपनी सेवाएं दे रहीं कई महिलाएं लापता हैं। लापता महिलाओं की सूची ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सर्कुलेट हो रही है।
बता दें, एक्स पर एक रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में शामिल सभी महिलाएं इजरायली आर्मी में अपनी सेवाएं दे रही हैं। लापता महिलाओं के परिजन इनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने प्रयासों में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है इन महिलाओं को हमास के लड़ाकों ने बंधक बनाया हुआ है। इजरायली सेना की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
हमास के हमले पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं। हमास को नेस्तानाबूद करने के लिए इजरायली डिफेंस फोर्स ने स्वार्ड्स ऑफ आयरन अभियान शुरु किया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन ने कहा है कि जब तक वे हमास के हर ठिकाने को ध्वस्त नहीं कर देंगे तब तक वे नहीं रुकेंगे।
यह भी पढ़ेंः- Israel War: हमास के चंगुल से छुड़ाए गए इजरायली बंधक, गाजा प्रमुख के घर पर बमबारी; अब तक सैकड़ों लोगों की मौत
दरअसल, इजरायली सेना के एक्शन को लेकर रविवार को पीएम बेंजामिन ने कहा कि गाजा शहर के हमास लड़ाकों के छिपने के हर स्थान को मलबे में बदल दिया जाएगा। उन्होंने गाजा निवासियों से आग्रह किया कि वे सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। बेंजामिन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि वे जहां छिपे हैं, हम उन्हें मलबे में तब्दील कर देंगे। वहीं, हमास ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के इस बयान के बाद अपनी ओर से प्रतिक्रिया दी है। हमास की सशस्त्र शाखा के एक स्पोक्सपर्सन ने रविवार को हमास के द्वारा पकड़े गए और बंधक बनाए गए इजरायली लोगों को पेश किया। हमास के इस प्रवक्ता ने कहा कि बंधक बनाए गए लोग गाजा पट्टी के इलाकों के थे।
यह भी पढ़ेंः- Nushrratt In Israel: नुसरत भरूचा इजरायल में फंसी, टीम से तोड़ संपर्क; अभी इस जगह है सुरक्षित
Sonic Boom in Universe: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अब तक का सबसे शक्तिशाली सोनिक बूम…
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…