संबंधित खबरें
जेल में बंद इमरान खान ने कर दिया खेला, हिल गई पाकिस्तान सरकार, शाहबाज शरीफ ने…
क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएंगी रूहें, कई लोगों की मौत
'यह यात्रा ऐतिहासिक थी…' जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास
रूस ने चलाया ऐसा ब्रह्मास्त्र, धुआं-धुआं हो गया यूक्रेनी सेना का तेंदुआ टैंक, वीडियो देख थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की
सीरिया में विद्रोही संगठन करेंगे ये काम, ऐलान के बाद पुरी दुनिया में मचा हंगामा…इजरायल के भी उड़े होश
अब रामायण और महाभारत पढ़ेंगे मुसलमान ? PM Modi ने कुवैत पहुंच ऐसा क्या किया सदमे में आया पाकिस्तान…गाने लगा भारतीय पीएम की गुणगान
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : बांग्लादेश से श्रद्धा मर्डर केस की तरह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।आपको बता दें, बांग्लादेश के खुलना शहर के गोबरचका इलाके में अबू बकर ने हिंदू महिला को पहले अपने प्यार के जाल में फँसाया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शरीर के तीन टुकड़े कर दिए।
ज्ञात हो, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 7 नवंबर 2022 की है। मृतका की पहचान कविता रानी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित अबू बकर ने महिला के शव के 3 टुकड़े करने के बाद उसे पॉलीथीन में लपेटकर नाले में फेंक दिया था।
Abu Bakar Siddiqui cut the body of his Hindu lover Kavita Rani into three pieces and cut off her head and both hands wrapped in plastic polythene and threw it into the drain. The incident took place in Khulna, Bangladesh. pic.twitter.com/Y129SnB4dp
— Voice Of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@hindu8789) November 16, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की रैपिड ऐक्शन बटालियन ने 7 नवंबर 2022 की सुबह हत्यारे अबू बकर को गिरफ्तार कर लिया। आरएबी-6 के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मोस्ताक अहमद ने इस हत्याकांड के बारे में मीडियाकर्मियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अबू बकर और उसकी तथाकथित पत्नी सपना 3 साल से गोबरचका चौराहा नंबर 1 में राजू नाम के व्यक्ति के घर में शौहर-बीवी की तरह रह रहे थे। सपना कानूनी तौर पर अबू की बीवी नहीं है। वह शहर के प्रिंस अस्पताल में नर्स का काम करती है। अबू ने एक रिश्ते में होने के बावजूद कविता को अपने झूठे प्रेम के जाल में फँसाया।
बताया जा रहा है कि हत्याकांड से थोड़े दिन पहले ही कविता और अबू बकर की मुलाकात हुई थी। आरोपित की महिला से मुलाकात घटना से सिर्फ पाँच दिन पहले हुई थी। वह कविता को अपने किराए के मकान में लेकर आया था। उस वक्त उसकी कथित बीवी सपना काम पर गई हुई थी। इस बीच दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई। कविता के जोर-जोर से बोलने पर अबू बकर ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए वह किचन से धारदार चाकू लेकर आया और कविता का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके दोनों हाथों को भी काटकर अलग कर दिया। अबू बकर ने उसके कटे हुए सिर और हाथ को पॉलीथिन में लपेट लिया। उसने लाश के बाकी हिस्सों को एक बॉक्स में रख दिया।
आरएबी के अधिकारी ने यह भी खुलाया किया कि उसी रात (5 नवंबर 2022) अबू बकर अपनी तथाकथित बीवी सपना के साथ रूपसा नदी पार की और ढाका के लिए रवाना हो गया। पुलिस के साथ-साथ आरएबी इंटेलिजेंस ने 6 नवंबर 2022 की रात आरोपित अबू बकर के ठिकाने का पता लगाया। उसके बाद गाजीपुर जिले के बसन थाना क्षेत्र के चौरास्ता इलाके से उसे और सपना को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने गिरफ्तार आरोपित को सोनाडांगा थाने की पुलिस को सौंप दिया है।
बता दें कि इससे पहले 6 नवंबर 2022 को सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने कविता रानी के शव के अन्य हिस्से नंबर 1 गोबरचका क्रॉस रोड, खुलना शहर स्थित किराए के मकान से बरामद किए थे। आरोपित के जुर्म कबूल करने के बाद आरएबी ने शहर के गोबरचका इलाके की एक संकरी जगह से पॉलीथीन में बंद कविता के कटे हुए हाथ बरामद किए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.