ADVERTISEMENT
होम / विदेश / अमेरिका के इस शहर पर मंडरा रहा नया खतरा… 31,000 लोगों पर लटक रही मौत की तलवार, सभी की जान बचाने के लिए अब क्या करेंगे Trump?

अमेरिका के इस शहर पर मंडरा रहा नया खतरा… 31,000 लोगों पर लटक रही मौत की तलवार, सभी की जान बचाने के लिए अब क्या करेंगे Trump?

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 23, 2025, 9:51 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अमेरिका के इस शहर पर मंडरा रहा नया खतरा… 31,000 लोगों पर लटक रही मौत की तलवार, सभी की जान बचाने के लिए अब क्या करेंगे Trump?

Los Angeles Wildfire

India News (इंडिया न्यूज), Los Angeles Wildfire : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक नई आग ने वहां के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लॉस एंजिल्स के उत्तर में कास्टिक झील के पास जंगलों में लगी इस आग ने कुछ ही घंटों में 8,000 एकड़ (3,200 हेक्टेयर) से अधिक क्षेत्र को जला दिया। इस नई आग की वजह से हज़ारों लोगों को अपने घर खाली करने पर मजबूर कर दिया। इस आग की वजह से 31,000 लोगों को घर खाली करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा I5 फ्रीवे का एक हिस्सा बंद कर दिया है। कास्टिक झील, सांता क्लैरिटा के पास लगी आग को नियंत्रण में लाने के लिए कैलिफोर्निया के दमकल विभाग और एंजिल्स नेशनल फॉरेस्ट के कर्मचारी लगे हुए हैं। वहीं हेलीकॉप्टर और विशाल विमान घटनास्थल पर पानी और रिटार्डेंट गिरा रहे हैं।

Yunus की सालों पहले कि गई गलती की अब Trump देंगे बड़ी सजा, पिता के किए हुए कर्मों का फल भुगतेगी बेटी मोनिका, जाने क्या है मामला?

आग लगने के पीछे का कारण

अभी तक की जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग के अनुसार, तेज़ हवाएं, कम नमी और सूखी झाड़ियां आग को तेजी से फैलाने में मदद कर रही है। मौसम विज्ञानी डेनियल स्वेन ने चेतावनी दी कि तेज़ हवाओं के कारण हेलीकॉप्टर की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। वहीं आशंका जताई जा रही है कि आग वेंचुरा काउंटी तक आग के फैल सकती है। यह क्षेत्र सूखा और घने ईंधन बिस्तरों से भरा हुआ है, जिससे आग के और अधिक फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

बता दें कि जनवरी महीने में दक्षिणी कैलिफोर्निया में बरसात का सीजन माना जाता है, लेकिन पिछले 8 महीनों में कोई बड़ी बारिश नहीं हुई है। इसकी वजह से पड़ रहे सूखे की वजह से ग्रामीण इलाकों को आग के प्रति और अधिक संवेदनशील बना दिया है।

लोगों को मिला इमरजेंसी अलर्ट

कास्टिक झील के पास लगी नई आग के बाद स्थानीय लोगों को घर छोड़ने का इमरजेंसी अलर्ट मिला। वहीं हालात को देखते हुए घटनास्थल के पास मौजूद कास्टिक में पिचेस डिटेंशन सेंटर को खाली कर दिया गया, और लगभग 500 कैदियों को दूसरी जगह पर ट्रांसफर किया गया है। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ ने कहा कि स्थिति बिगड़ने पर 4,600 कैदियों को दूसरी जगह भेजने की तैयारी की जा रही है।

‘न उन्होंने पहल की, न हमने…’ US में पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर एस जयशंकर ने दिया ऐसा जवाब, हजारों KM दूर बैठे PM शहबाज के उड़ गए होश

Tags:

Los Angeles Wildfire

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT