संबंधित खबरें
गैर इस्लामिक देश में संत के साथ हुआ ऐसा काम,भारत के पड़ोसी का कारनामा सुन खौल जाएगा खून
आग बुझाते-बुझाते सूख गया अमेरिका का पानी! लॉस एंजिल्स की तबाही में निकला 'सुपर पॉवर' का दम
सबसे पावरफुल इस्लामिक देशों की लिस्ट में गर्त में गई पाकिस्तान-बांग्लादेश की रैंकिंग, पूरी दुनिया में मुंह दिखाने के काबिल नहीं बचे Yunus-Shehbaz
इजरायल ने इन ताकतवर देशों के साथ मिलकर यमन में हूतियों के उड़ाए परखच्चे, मुंह ताकता रह गया ईरान
'शौक बड़ी चीज है', चलते ऑपरेशन को बीच में छोड़ डॉक्टर चला गया शराब पीने, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा उड़ गया सारा नशा
लिबरल पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन चुना जाएगा कनाडा का नया प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के नेता पर है सबकी नजरें
India News (इंडिया न्यूज), Los Angeles Wildfires : दुनिया में खुद को सुपर पावर कहने वाला अमेरिका, इस वक्त घुटनों पर आ गया है। इसके पीछे की वजह कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस में फैली भयावह आग है। ये आग अभी तक जमकर तबाही मचा चुकी है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि अब तक कैलिफोर्निया में लगी इस भीषण आग में अब तक 10 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो गई हैं और 11 लोगों की जान जा चुकी है। 1,80,000 से ज्यादा लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं और लाखों अन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं 10 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है।
पिछले साल भारत में भी उत्तराखंड के जंगलों में कुछ ऐसी ही तबाही मची थी। भीषण आग ने 41 दिनों तक अल्मोड़ा के जंगलों में कहर बरपाया था। इस दौरान कई हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई थी। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि हरे-भरे जंगलों में आग कैसे लग जाती है? और दुनिया का सबसे बड़ा अग्निकांड कहां हुआ था? चलिए जानते हैं
जानकारों के मुताबिक जंगलों में आग लगने के दो कारण होता है, पहला प्राकृतिक और दूसरा अप्राकृतिक। आमतौर पर आग को जलने के लिए दो चीजों ऑक्सीजन और तापमान की जरूरत होती है और जंगल ऐसी जगह है, जहां ये दोनों चीजें बखूबी मिलती हैं और यहां की सूखी लड़कियां इस आग के लिए फ्यूल की तरह काम करती हैं। इसी वजह से ज्यादा गर्मी या फिर बिजली गिरने पर जरा सी चिंगारी भीषण आग का रूप ले लेती है। वहीं तेज हवाओं के कारण आग पर काबू करना मुश्किल हो जाता है और आग तेजी से फैलती है।
इसके अलावा अप्राकृतिक कारणों की बात करें तो बीते कुछ सालों में हरे भरे जंगलों में इंसानों के पहुंचने का सिलसिला काफी बढ़ा है। छुट्टियां मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जंगलों में कैंपिंग करते हैं। इस दौरान जरा सी लापरवाही जंगल में आग का कारण बन जाती है।
Everyone can atleast pray for California.
Please 🙏.#PasadenaFire #santamonicafire #Palisades #PalisadeFire #PalisadesWildfire #californiafire #californiawildfires #californiaEvacuations #LosAngelesWildfires #PacificPalisades #eatoncanyonfire pic.twitter.com/RsHKzRFga2
— Varun Bansal (@tamu20) January 8, 2025
साल 1910 में अमेरिका के इनलैंड नॉर्थवेस्ट में जंगल में लाग लग गई। इस आग ने पश्चिमी मोंटाना और उत्तरी इडाहो में तीन मिलियन एकड़ जमीन को जलाकर खाक कर दिया था। इस विनाशकारी आग की वजह 85 लोगों की मौत हुइ थी, जिसमें 78 फायरफाइटर्स थे। अग्निकांड का इतना भीषण होने का बड़ा कारण यहां 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं थीं, जिसे कारण आग बेकाबू हो गई और एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। 23 अगस्त को बारिश के बाद इस आग पर काबू पाया गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.