होम / विदेश / Los Angeles Wildfires Video: लॉस एंजिल्स में अग्नि-प्रलय का तांडव! तबाही वीडियो देख देख कांप उठेगी रूह

Los Angeles Wildfires Video: लॉस एंजिल्स में अग्नि-प्रलय का तांडव! तबाही वीडियो देख देख कांप उठेगी रूह

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 11, 2025, 8:44 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Los Angeles Wildfires Video: लॉस एंजिल्स में अग्नि-प्रलय का तांडव! तबाही वीडियो देख देख कांप उठेगी रूह

Los Angeles Wildfires Video

India News (इंडिया न्यूज), Los Angeles Wildfires Video: पिछले चार दिनों से कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स आग से धधक रहा है। वहां की हौलनाक तस्वीरों ने सबके दिल दहलाए हुए हैं। जंगल की आग ने लॉस एंजिल्स शहर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हर तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है। जंगल की आग में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 हजार से ज्यादा घर और दूसरी इमारतें जलकर राख हो गई हैं, आग में हजारों वाहन भी जल गए हैं। करीब डेढ़ लाख लोगों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। अब इस प्रलय का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वारयल हो रहा है वीडियो

आग की वजह से अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री (हॉलीवुड) को भारी नुकसान हो रहा है। कई मशहूर हस्तियों के घर आग की चपेट में आकर तबाह हो गए हैं। वहीं, लॉस एंजिल्‍स के हॉलीवुड हिल्‍स समेत अन्‍य पॉश इलाकों में रहने वाले हॉलीवुड सितारे अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाने को मजबूर हो गए हैं। वायरल वीडियो में इस तबाही के मंजर को अपनी आंखों से देखा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hendry Ho (何颂林) (@hen.dry3659)

1200 एकड़ से ज्‍यादा इलाका आग की चपेट में

इस भीषण जंगल की आग ने कैलिफोर्निया के सांता मोनिका और मालिबू के बीच पैसिफिक पैलिसेड्स के पास 1200 एकड़ से ज्‍यादा इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। जंगल की आग की भयावह लपटें शुक्रवार देर रात लॉस एंजिल्‍स के रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ीं, जिससे अफरातफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने करीब 30 हजार लोगों को तुरंत पैसिफिक पैलिसेड्स छोड़ने की सलाह दी और उनसे सुरक्षित जगह पर जाने की अपील की। ​​इस दौरान करीब 13 हजार इमारतें और घर भी खतरे में आ गए।

 पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन पर विधायक पन्नालाल ने कहा-‘पहले भारत के पवित्र स्थलों का दर्शन करें, फिर विदेश जाएं..

पहले ही जारी कर दिया था अलर्ट

कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्‍यूसम के मुताबिक, आग के तेजी से फैलने की वजह से हजारों घर और इमारतें पहले ही तबाह हो चुकी हैं और आने वाले दिनों में और ज्‍यादा नुकसान होने की आशंका है। दरअसल, कैलिफोर्निया के जंगल में आग लगने से पहले ही नेशनल वेदर सर्विस ने 7 जनवरी से 9 जनवरी तक लॉस एंजिल्स काउंटी के अधिकांश हिस्सों में भीषण आग की स्थिति के लिए अलर्ट जारी किया था। शहर में 50 से 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई थी। इस तेज हवा के कारण दमकलकर्मियों को भीषण जंगल की आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

CM सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा -पूर्व की BJP सरकार ने मेडिकल कालेजों को कमजोर करने का किया है काम…

Tags:

California WildfiresLos Angeles Wildfires

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT