India News(इंडिया न्यूज),Mahashivratri: पाकिस्तान में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए 62 हिंदू बुधवार को वाघा सीमा के रास्ते भारत से लाहौर पहुंचे। इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा कि कुल 62 हिंदू तीर्थयात्री बुधवार को महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए भारत से लाहौर पहुंचे।
आमिर हाशमी ने कहा कि ईटीपीबी द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि का मुख्य समारोह 9 मार्च को लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर चकवाल में ऐतिहासिक कटास राज मंदिर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक नेता शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि वाघा में धार्मिक स्थलों के अतिरिक्त सचिव राणा शाहिद सलीम ने विश्वनाथ बजाज के नेतृत्व में आए हिंदुओं का स्वागत किया. तीर्थयात्री 10 मार्च को लाहौर लौटेंगे और 11 मार्च को वे कृष्ण मंदिर, लाहौर किला और लाहौर के अन्य ऐतिहासिक स्थानों का दौरा करेंगे। वह 12 मार्च को भारत लौटेंगे।
बता दें कि पाकिस्तान के श्री कटासराज मंदिर की यात्रा पर निकलने से पहले बुधवार को श्रद्धालुओं ने अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में दर्शन किए. गौरतलब है कि पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को 6 से 12 मार्च तक पंजाब के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए वीजा जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः-
Raj Kapoor Wedding: बॉलीवुड के महान अभिनेता अशोक कुमार, जिन्हें दादामुनी के नाम से भी…
India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को इस बार भव्य और दिव्य के साथ-साथ नव्य…
Permanent Solution of Piles: बबासीर की बीमारी से मिलेगा परमानेंट छुटकारा ये 1 घरेलू उपाय…
India News (इंडिया न्यूज), Chirag Paswan LPJ to Contest Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की अपोलो…
Bangladesh Conflict: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार के दिन अब कुछ दिनों के ही मेहमान…