संबंधित खबरें
ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही कंगाल पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस फैसले से भीख मांगने पर मजबूर हो जाएंगे मुसलमान! सदमे में आए कई इस्लामिक देश
राष्ट्रपति बनते ही बौराए ट्रंप! भारत सहित 11 देशों को दे डाली 'खुली धमकी', दुनिया भर में मच गई खलबली
कितना पावरफुल है अमेरिका, जिसके बल पर इतरा रहे Donald Trump? जानें ताकतवर देशों में भारत का क्या है हाल
ट्रंप के सिंघासन संभालते ही इस मुस्लिम देश में मची चीख-पुकार, 2 'शैतानों' का सामना करने को बनाया सीक्रेट प्लान, हो गया लीक
कौन से फोन का इस्तेमाल करते हैं टेक कंपनियों के CEO? इस बड़े राज से उठ गया पर्दा, दंग रह गए दुनिया भर के लोग
जिगरी दोस्त Trump के सबसे बड़े दिन पर साथ क्यों नहीं दिखे PM Modi, इस एक फैसले ने बिगाड़ दिए रिश्ते? भारत-अमेरिका के बीच कुछ बड़ा होने वाला है
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में हालात गंभीर हो गए हैं और वहां रहने वाले हिंदुओं को भी लगातार निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन अब बांग्लादेश के नेता भी बेतुके बयान देने लगे हैं। अंतरिम सरकार में सलाहकार महफूज आलम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर भारत के कई इलाकों पर कब्जा करने की बात कही। जिसके बाद भारत सरकार ने इस पर बांग्लादेश सरकार को सख्त चेतावनी दी है। लेकिन सवाल ये है कि अगर बांग्लादेश की सेना आगे आती है तो वो कितनी देर तक भारतीय सेना के सामने टिक पाएगी। विदेश मंत्रालय ने यूनुस सरकार को साफ चेतावनी दी है कि इस तरह की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अब सवाल यह है कि बांग्लादेश की सेना भारतीय सेना के सामने कब तक टिक पाएगी। आपको बता दें कि बांग्लादेश की सैन्य ताकत भारत से काफी कमजोर है। 145 देशों की इस रैंकिंग में बांग्लादेश 37वें स्थान पर आता है। वहीं भारत को दुनिया की चौथी सैन्य महाशक्ति के तौर पर जाना जाता है। भारत के पास 14.44 लाख सक्रिय सैनिक हैं, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश के सैनिक भारत के मुकाबले कुछ भी नहीं हैं।
आपको बता दें कि भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा अर्धसैनिक बल भी हैं। भारत के अर्धसैनिक बल में 25,27,000 सैनिक हैं। इसके अलावा भारतीय सेना के पास 4,500 टैंक और 538 लड़ाकू विमान हैं। सुपरसोनिक मिसाइलों से लेकर परमाणु हथियारों तक, भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों से काफी आगे है।
बांग्लादेश के पास 1,75,000 सक्रिय सैनिक हैं, जिनमें सीमा रक्षकों के साथ-साथ तट रक्षक भी शामिल हैं। बांग्लादेशी सेना के जवानों को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी तैनात किया गया है। इस मिशन में बांग्लादेश के 7 हज़ार सैनिकों को तैनात किया गया है। बांग्लादेश की सेना के पास करीब 13,100 बख्तरबंद गाड़ियाँ, 281 टैंक, 30 स्वचालित तोपें हैं। इसके अलावा इस देश के पास 370 टो आर्टिलरी और 70 रॉकेट आर्टिलरी भी हैं। बांग्लादेश हर साल अपनी सेना पर 3.8 बिलियन डॉलर खर्च करता है। अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि बांग्लादेशी सैनिक भारतीय सेना के सामने कब तक टिके रहेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.