ADVERTISEMENT
होम / विदेश / इटली में नाव टूटने से बड़ा हादसा, एक नवजात समेत 33 की मौत, समुद्र तट पर बहकर आए शव

इटली में नाव टूटने से बड़ा हादसा, एक नवजात समेत 33 की मौत, समुद्र तट पर बहकर आए शव

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : February 26, 2023, 4:59 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इटली में नाव टूटने से बड़ा हादसा, एक नवजात समेत 33 की मौत, समुद्र तट पर बहकर आए शव

Italy Boat Accident

Italy Boat Accident: इटली में समुद्र में प्रवासी नाव के टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, मेनलैंड के दक्षिणी तट के पास समुद्र में आज रविवार, 26 फरवरी को एक लकड़ी की नाव के टूट गई है। तट रक्षक और अग्निशामकों ने अब तक 30 से ज्यादा शवों को बरामद कर लिया है। ये सभी शव समुद्र तट पर बहकर आ गए थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, रविवार देर सुबह तक 33 शव समुद्र से बाहर निकाल लिए गए थे। वहीं अग्निशामकों ने 58 लोगों को बचा लिया है। इटली की समाचार एजेंसी AGI ने बताया कि शवों में एक नवजात बच्चे का भी शव बरामद हुआ है।

100 से ज्यादा प्रवासी थे सवार

खबर के अनुसार, घटनाग्रस्त हुई नाव 100 से ज्यादा प्रवासियों को लेकर आयोनियन सागर में तड़के सुबह के वक्त हादसे का शिकार हो गई। बचाव बलों के अधिकारियों के हवाले से बताया कि घटनाग्रस्त हुई इस नाव में 180 से ज्यादा लोग सवार हो सकते हैं।

27 लोगों ने तैरकर खुद बचाई जान 

बता दें कि हादसे में जीवित बचे लोगों में करीब 27 लोग खुद ही तैरकर तट पर आ गए थे। जहां ये नाव टूटी है वहां समुद्र तट पर लकड़ी के टुकड़े बिखरे हुए हैं। बचाव गोताखोरों समेत अग्निशामकों ने करीब 28 शव बरामद किए गए हैं। अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये नाव कहां से निकली है। मगर कैलाब्रिया में आने वाले प्रवासी जहाज आमतौर पर मिस्र या तुर्की के तटों से ही आते हैं।

Also Read: सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास की अटकलों को किया खारिज, कहा- ‘मैं कभी रिटायर नहीं हुई और ना ही होने वाली हूं’

Tags:

International NewsitalyItaly News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT