India News(इंडिया न्यूज), Boeing 737 Plane Crashes:  देश के परिवहन मंत्री ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 85 लोगों को ले जा रहा एक बोइंग 737 विमान सेनेगल की राजधानी डकार के हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया। जिससे 10 लोग घायल हो गए। परिवहन मंत्री एल मलिक नदिये ने कहा कि ट्रांसएयर द्वारा संचालित एयर सेनेगल की उड़ान बुधवार देर रात 79 यात्रियों, दो पायलटों और चार केबिन क्रू को लेकर बमाको जा रही थी।

US News: अमेरिका में भारतीय छात्र लापता, तलाश जारी; सामने आ रहे ऐसे मामलों से बढ़ी चिंता

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें ट्रांसएयर एयरलाइन से तरल पदार्थ, संभवतः जेट ईंधन निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। परिवहन मंत्री एल मलिक नदिये ने कहा कि ट्रांसएयर द्वारा संचालित एयर सेनेगल की उड़ान बुधवार देर रात 79 यात्रियों, दो पायलटों और चार केबिन क्रू को लेकर बमाको जा रही थी।