India News(इंडिया न्यूज),Boycott kfc: गाजा में इजराइल के हमलों से हुई मानवीय क्षति के बाद पूरी दुनिया में इजराइल के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जहां कई देशों ने इजराइल से अपने रिश्ते तोड़ लिए हैं, वहीं मानवाधिकारों को लेकर चिंतित लोग भी दुनिया भर में अपने-अपने स्तर पर इजराइल का बहिष्कार कर रहे हैं। अमेरिकी कंपनी KFC ने इजराइल बॉयकॉट के चलते मलेशिया में अपने 100 से ज्यादा स्टोर बंद कर दिए हैं।
कंपनी ने अपने स्टोर के बंद होने पर जारी बयान में स्टोर चलाने के लिए खराब वित्तीय स्थिति को वजह बताया है। चीनी अखबार ‘नानयांग सियाउ पाउ’ के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी ने अपने 108 आउटलेट बंद कर दिए हैं। गाजा बॉयकॉट से सबसे ज्यादा प्रभावित केलंटन राज्य हुआ, जहां केएफसी के करीब 80 फीसदी स्टोर यानी 21 आउटलेट बंद हो गए।
भुखमरी से बेहाल पाकिस्तान को IMF ने दी खुशखबरी, करोड़ों अमेरिकी डॉलर लोन की मिली मंजूरी
दुकान बंद करने का बताया कारण
मलेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई और कंबोडिया में KFC स्टोर QSR ब्रांड्स नाम की कंपनी द्वारा चलाए जाते हैं। जिसने अपने बयान में स्टोर बंद करने का कारण बताते हुए कहा, ”चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों और स्टोर चलाने की बढ़ती लागत के कारण, हमने अपने कुछ आउटलेट अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं।” इसके अलावा बयान में यह भी कहा गया कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को बड़े स्टोर्स में भेजा जाएगा।
कहां और कितने स्टोर हुए बंद
QSR वेबसाइट के अनुसार, मलेशिया में 600 से अधिक KFC आउटलेट हैं। पहला आउटलेट 1973 में कुआलालंपुर में खोला गया था, जिसके बाद कंपनी ने पूरे देश में अपने आउटलेट खोले हैं। गूगल मैप्स से मिली जानकारी के मुताबिक, जोहोर में भी 15 स्टोर अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं, साथ ही सेलांगोर और केदाह में 11 स्टोर, तेरेंगगनु में 10 स्टोर, पहांग में 10 स्टोर, पेराक में 9 स्टोर, 6 स्टोर बंद कर दिए गए हैं। पर्लिस में 2 स्टोर, मलक्का में 2 स्टोर, पेनांग में 5 स्टोर, कुआलालंपुर में 3 स्टोर, सारावाक में 2 स्टोर और सबा में 1 स्टोर बंद कर दिए गए हैं।
Superbug in Toilet: अस्पताल के शौचालयों में होते हैं सुपरबग, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा-Indianews