संबंधित खबरें
मुस्लिम देश से ही निकाल फेंका गया पाकिस्तानी, हिंदुस्तानी से इस बात पर लिया था पंगा, जानें पूरा मामला
मुस्लिम देश के सुप्रीम लीडर को 'फूल जैसी नाजुक' लगीं महिलाएं, अचानक कह डाली ऐसी बात चौंक गए दुनिया भर के मुसलमान
हवा में अचानक इंसान बन गए मांस नोंचने वाले जॉम्बी, काट डाले शरीर के ये हिस्से, खून-खच्चर वाकया देखकर कांप जाएगी रूह
Rahul Gandhi ने बुजुर्ग को धक्का देकर 'RSS की लाठी' पर मढ़ी गलती? ICU में भर्ती हुआ सांसद तो कांग्रेस ने दी ये सफाई
जो नहीं कर पाए ताकतवर देश वो कर दिखाए अजित डोभाल! बदल जाएगा भारत-चीन का रिश्ता? सदमे में पाकिस्तान
जल्द धरती पर पूरे दिन दिखेगा सूरज! हर घर चमकेगी रौशनी, आखिर क्या है सरकार का ये न्यूक्लियर फ्यूजन प्लान?
India News (इंडिया न्यूज़), Maldives and India: मालदीव और भारत के रिश्ते पहले से और बिगड़ते हुए दिख रहे हैं। नये राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू लगातार मालदीव से भारतीय सेना को हटाए जाने की बात कह रहे हैं। इस बीच मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय से बयान जारी करते हुए कहा कि मालदीव सरकार ने औपचारिक रूप से भारत से मालदीव अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने को कहा है। जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार (18 नवंबर) को राष्ट्रपति कार्यालय में भारत सरकार के मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात के समय औपचारिक रूप से ये अनुरोध किया है।
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू मालदीव के नए राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे थे। जिसमें निर्वाचित होने से पहले ही मुइज्जू ने कहा था कि, मालदीव से भारतीय सेना की उपस्थिति को जल्द से जल्द खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
मुइज्जू ने बिते शुक्रवार को शपथ लेने के बाद फिर से इस बात को दोहराया है और कहा कि, वह यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं कि, मालदीव अपनी स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए देश में कोई भी विदेशी सैन्य मौजूद न रहे। वहीं, चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू मालदीव के आठवें राष्ट्रपति हैं।
वहीं, इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में भारत के मालदीव सहयोग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, भारत मालदीव के साथ सहयोग और साझेदारी जारी रखने के लिए तत्पर है। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि, हमने लोगों के कल्याण, मानवीय सहायता, आपदा राहत और अवैध समुद्री गतिविधियों से निपटने जैसे कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पिछले पांच साल में हमारे सैन कर्मियों ने मालदीव के 523 लोगों की जान बचाई गई है। इतना ही नहीं वह पिछले पांच साल के दौरान भारत नें मालदीव की समुद्री सुरक्षा के लिए 450 से अधिक बहुआयामी मिशन चलाए। इनमें से 122 मिशन पिछले साल किए गए।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.