विदेश

Male Mayor Election: माले मेयर इलेक्शन में मोहम्मद मुइज्जू को झटका, भारत समर्थक पार्टी ने जीता चुनाव

India News (इंडिया न्यूज), Male Mayor Election: मालदीव की राजधानी माले के मेयर चुनाव का नतीजा सामने आ गया है जिसमे भारत समर्थक पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं इसे चीन के पिट्ठू कहे जाने वाले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के लिए यह तगड़ा झटका बताया जा रहा है। इस सीट पर पहले मोहम्मद मुइज्जू खुद काबिज थे। मालदीव का राष्ट्रपति बन जाने के बाद से उन्होंने माले के मेयर पद से इस्तीफा दे दिया था। अब विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के उम्मीदवार एडम अजीम ने इस माले मेयर चुनाव में जीत हासिल की है। अब तक गिने गए 40 मतपेटियों के नतीजों के मुताबिक, अजीम को 45 फीसदी वोट मिले जबकि मुइज्जू की पार्टी के उम्मीदवार अजीम शुकूर को 29 फीसदी वोट ही मिल सके। माले नगर परिषद उपचुनाव के लिए कुल 55 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

कौन हैं एडम अजीम?

बता दें कि, पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की भारी हार के बाद एमडीपी के लिए यह बड़ी राहत की खबर मानी जा रही है। एमडीपी भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की पार्टी है। एडम अजीम जो कि पिछली सरकार में मालदीव ट्रांसपोर्ट एंड कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी (MTCC) के सीईओ थे। अजीम ने अपना करियर कूपर्स एंड लाइब्रांड में इंटरनल ऑडिटर के रूप में शुरू किया था। अपने खुद के व्यवसाय के अलावा, अजीम ने विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य भी किया है। इसके साथ ही उन्होंने मैनेजर- अकाउंट्स, डिप्युटी फाइनेंस मैनेजर (हेड ऑफ फाइनेंस) और आइलैंड बेवरेजेज मालदीव प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी सीईओ के पद भी संभाले हैं।

पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के खास हैं अजीम

वहीं, MTCC के सीईओ के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले ही, अजीम ने दिसंबर साल 2018 से जनवरी, 2020 तक मालदीव वाटर एंड सीवरेज कंपनी (MWSC) के मैनेजिंग डायरेक्टर के  साथ ही नवंबर, 2013 से फरवरी, 2015 तक राज्य व्यापार संगठन (STO) के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भी कार्य किया है। उन्हें पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह का बहूत ही खास माना जाता है। माले के मेयर का पद मालदीव में काफी बड़ा माना जाता है। माले, मालदीव की राजधानी और सबसे अधिक आबादी वाला एक द्वीप है।

मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री ने जताई खुशी

एमडीपी उम्मीदवार की जीत होने के बाद मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “माले मेयर उपचुनाव जीतने पर एडम अजीम और एमडीपी सचिवालय को बधाई! राजधानी शहर ने कार्यालय में केवल 58 दिनों के भीतर ही राष्ट्रपति मुइज्जू और उनकी नीतियों को स्पष्ट रूप से मना कर दिया है!”

Read Also:

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

40 minutes ago

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

2 hours ago

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

3 hours ago

Today Horoscope: इस 1 राशि का आज चमकेगा भाग्य, वही इन 3 जातकों के रस्ते आएंगी रुकावटें, जानें आज का राशिफल!

Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।

3 hours ago

कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…

4 hours ago