India News (इंडिया न्यूज),  Maulana Diesel: पाकिस्तान के राजनेता भारत का कितना भी विरोध कर लें लेकिन एक बात तो वे भी मानने लगे हैं कि भारत उनसे बहुत आगे निकल चुका है। अब एक कट्टर भारत विरोधी पाकिस्तानी मौलाना और राजनेता ने पाकिस्तान की संसद के अंदर भारत की जमकर तारीफ की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। भारत को लेकर पाकिस्तानी सांसद और जमीयत उलेमा-इस्लाम पाकिस्तान के अध्यक्ष मौलाना डीजल के नाम से मशहूर मौलाना फजलुर रहमान का दर्द सामने आया। जिसमे उन्होंने कहा कि आज भारत महाशक्ति बनने की तैयारी कर रहा है और पाकिस्तान दुनिया के देशों से आर्थिक मदद के लिए तैयार है।

फजलुर रहमान ने क्या कहा?

पाकिस्तान की मौजूदा हालत बताते हुए फजलुर रहमान ने भारत और पाकिस्तान की तुलना की। पाकिस्तान की संसद में बोलते हुए मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि, ”हम अपनी इच्छा के मुताबिक कानून भी नहीं बना सकते। हम सभी को इस संसद पर गर्व है कि हम वीवीआईपी बन गए हैं। भारत और हम (पाकिस्तान) एक ही दिन आजाद होंगे। आज वह महाशक्ति बनने का सपना देख रही है और हम बचने की गुहार लगा रहे हैं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

PM Modi: ‘साजिश रची जा रही है’, अमित शाह के डीपफेक वीडियो पर पीएम मोदी ने दी चेतावनी- Indianews

पाकिस्तानी सेना पर भड़का मौलाना

फजलुर रहमान ने पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधा और उसे देश की बर्बादी के लिए जिम्मेदार ठहराया। मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि, “दीवार के पीछे की ताकतें (सेना) हमें नियंत्रित करती हैं, जो हमारी लगाम रखती हैं। वे फैसले लेते हैं और हमारा चेहरा काला कर दिया जाता है. जनता हमें गालियां देती है और हमें जिम्मेदार ठहराती है। यह कैसी राजनीति है? कहां हैं?” हम इस देश को लेकर आए?”