Meeting On Afghanistan
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अफगानिस्तान पर भारत में एनएसए अजीत डोभाल के नेतृत्व में हुई बैठक के अगले ही दिन आज पाकिस्तान में भी मंथन बैठक है। खास बात यह है कि एक दिन पहले ही जिस चालबाज चीन ने समय की कमी का कारण बताते हुए भारत में आने से मना कर दिया था, वह आज पाकिस्तान में हिस्सा लेगा।
भारत में हुई बैठक में 8 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था लेकिन इसमें सिर्फ 2 देश पाकिस्तान और चीन ने ही हिस्सा नहीं लिया था। चीन ने तो यह कहकर मना कर दिया था कि उसके पास समय की कमी है। लेकिन आज एक दिन बाद ही वह पाकिस्तान में बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपना प्रतिनिधि भेजेगा।
आज वीरवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के संकट पर दि ट्रॉयका प्लस नाम से अमेरिका, रूस और चीन के राजनयिकों की एक बैठक बुलाई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन इस बैठक को लेकर पाकिस्तान का समर्थन करता है। बैठक में अफगानिस्तान मामलों के विशेष राजनयिक यू जिया यॉन्ग इस बैठक में हिस्सा लेंगे। अफगानिस्तान में शांति बहाल करने के लिए हम सब मिलकर वैश्विक आम सहमति कायम करने के हर प्रयास का समर्थन करते हैं।
बता दें कि बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) Ajit Doval की अध्यक्षता में अफगानिस्तान पर दिल्ली में अहम बैठक हुई थी, जिसमें इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का उपयोग किसी भी आतंकवादी कृत्य के लिए नहीं होने दिया जाएगा। बैठक की मेजबानी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने की थी।
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे विचार-विमर्श प्रोडक्टिव व उपयोगी होंगे और अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने और हमारी सामूहिक सुरक्षा बढ़ाने में योगदान देंगे। हम सब अफगानिस्तान में हो रही घटनाओं को गौर से देख रहे हैं। भारत के आमंत्रण पर रूस, अमेरिका, उजबेकिस्तान और ताजिकिस्तान के सुरक्षा सलाहकारों ने हिस्सा लिया था। बैठक में शामिल देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने बैठक के लिए भारत का आभार जताया। साथ ही, 2022 में अगले दौर की बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई।
Connect With Us : Twitter Facebook