India News (इंडिया न्यूज), Mexico Bus Accident: मेक्सिको (Mexico) में बीते शुक्रवार यानि 6 अक्टूबर को भयावह सड़क हादसा हुआ। दरअसल वेनेजुएला और हैती के प्रवासियों को ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। बता दें कि इस दुर्घटना में दो महिलाएं और तीन बच्चे मिलाकर कुल 18 लोगों की जान चली गई। खबर एजेंसी की मानें तो ये हादसा ओक्साका और पड़ोसी राज्य प्यूब्ला को जोड़ने वाले राजमार्ग पर तड़के सुबह हुई। बस दुर्घटना मेक्सिको के पड़ोसी राज्य प्यूब्ला की सीमा के पास स्थित टेपेलमेमे शहर की है। वहां के अधिकारियों के अनुसार बस हादसे में कुल 29 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  मेक्सिको की राष्ट्रीय इमीग्रेशन एजेंसी के अनुसार बस में 55 विदेशी नागरिक मौजूद थे। जिनमें पेरू के लोग भी थे।

हादसे की वजह

सड़क दुर्घटना का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई अमेरिका जाने वाले प्रवासी इस तरह के हादसों के शिकार होते रहते हैं। जान लें कि अलग-अलग देशों के हजारों प्रवासी अमेरिका-मेक्सिको की सीमा तक पहुंचने के लिए बसों, ट्रेलरों और मालगाड़ियों का सहारा लेते हैं। ऐसा ही एक हादसा पिछले रविवार को चियापास में हुआ। जहां क्यूबा के प्रवासियों को ले जा रहा एक मालवाहक ट्रक पलट गया। इसमें कम से कम 10 क्यूबाई प्रवासियों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।

189,000 से अधिक प्रवासी हिरासत में

खबर एजेंसी की मानें तो पिछले महीने 189,000 से अधिक प्रवासियों को अरेस्ट किया गया था। वहीं अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने अक्टूबर 2022 और अगस्त 2023 के बीच 1.8 मिलियन प्रवासियों के सीमा पार करने की सूचना दी है।

मैक्सिकन अधिकारी की ओर से उचित दस्तावेजों के बिना प्रवासियों को नियमित बसों के लिए टिकट खरीदने से मना करते हैं। यही कारण है कि जिनके पास तस्करों को किराए पर लेने के लिए पैसे नहीं हैं, वे अक्सर खराब रखरखाव वाली बसें का सहारा लेते हैं। जो रुकने से बचने के लिए हाई स्पीड से चलते हैं और हादसों का शिकार होते हैं।
यह भी पढ़ें:-