होम / Road Transport: नितिन गडकरी ने यात्रियों की सुरक्षा पर कंपनियों को दी हिदायत, अतंराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बसों की गुणवत्ता में लाएं सुधार

Road Transport: नितिन गडकरी ने यात्रियों की सुरक्षा पर कंपनियों को दी हिदायत, अतंराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बसों की गुणवत्ता में लाएं सुधार

Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 7, 2023, 7:02 am IST

India news(इंडिया न्यूज),Road Transport: भारत के पास दुनिया के दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है लेकिन देश में होने वाली सड़क दुर्घटना चिंता की वजह बनी हुई हैं। इसी को लेकर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर भारत में बस बॉडी निर्माण की गुणवत्ता बढ़ाने की तत्काल आवश्यक्ता है। जिसको लेकर उन्होंने मंजूरी भी दे दी है।

सुरक्षा को लेकर लिया गया निर्णय

यात्री बसों की सड़क सुरक्षा की कसौटी पर पूरी तरह फिट बनाने के लिए नितिन गड़गरी ने भारत-एनसीएपी के तहत नए मानकों को मंजूरी दे दी है। इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) से एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अब बस के बाडी निर्माण के लिए नए मानक होंगे। जो आरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चर्स तथा बस बॉडी बनाने वाली कपंनियों पर समान रूप से प्रभावी होगी।

कंपनियों को भी दी हिदायत

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस नए मानकों का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा है। वहीं नए मानकों को लेकर गडकरी ने कहा कि इसके लिए जल्दी ही अधिसूचना जारी की जाएगी। इन मानकों पर लोगों के सुझाव भी लिए जाएंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई है कि इस पहल पर सभी पक्षों का समर्थन मिलेगा। जिससे लोगों की सुरक्षा जैसे अहम पहलू पर सबका ध्यान आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ये बस निर्माताओं को भी कहा कि वे अतंराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बसों की गुणवत्ता में सुधार लाएं।

यह भी पढ़ेंः- Congress: मतदाता सूची से डुप्लिकेट नामों को हटाने का उठाया मुद्दा, कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT