India News (इंडिया न्यूज), Middle East Tensions: इजरायली सेना ने रविवार (15 सितंबर) को कहा कि यमन से मध्य इजरायल पर दागी गई सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल एक निर्जन क्षेत्र में गिरी, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। जिससे कुछ देर पहले, तेल अवीव और पूरे मध्य इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे थे। जिससे निवासियों को आश्रय की तलाश करनी पड़ी। सेना ने कहा कि मध्य इजरायल में कुछ समय पहले बजने वाले सायरन के बाद, एक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल की पहचान की गई जो पूर्व से मध्य इजरायल में प्रवेश कर रही थी और एक खुले क्षेत्र में गिरी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

क्षेत्र में सुनाई दिए तेज धमाके

बता दें कि, इस क्षेत्र में तेज धमाके भी सुने गए, जिसके बारे में सेना ने कहा कि मिसाइल इंटरसेप्टर से आए थे जिन्हें लॉन्च किया गया था। साथ ही इजरायल के निवासियों के लिए इसके सुरक्षात्मक दिशा-निर्देश अपरिवर्तित हैं। वहीं जुलाई में यमन में ईरान-संबद्ध हौथियों ने तेल अवीव पर एक लंबी दूरी का ड्रोन दागा। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इस हमले ने इजरायल को यमन के होदेइदाह बंदरगाह के पास हौथी सैन्य ठिकानों पर एक बड़ा हवाई हमला करने के लिए प्रेरित किया। जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और 87 घायल हो गए।

इस मुस्लिम देश में क्रब से लाश निकालकर पहनाते हैं कपड़ें, इसके पीछे की कहानी जान उड़ जाएंगे होश

हिजबुल्लाह ने फिर दागा मिसाइल

हिजबुल्लाह की तरफ से उत्तरी इजरायल में फिर से मिसाइल दागा गया है। यह जानकारी एक्स पर इजरायल के विदेश मंत्रालय ने दिया है। इससे पहले हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में एयर डिफेंस बेस को निशाना बनाया। ईरान समर्थित लेबनानी आतंकी समूह ने शनिवार (14 सितंबर) को 1307 ड्रोन और रॉकेट से हमला किया। हिजबुल्लाह ने महज 12 घंटे के भीतर इजराइली सैन्य ठिकानों पर दो हमले किए हैं। आतंकी समूह ने इजराइली सैनिकों और अफसरों पर सीधे हमले का दावा किया है।

शेख हसीना को अब किसका सताने लगा डर? लीक कॉल से सामने आ गया Bangladesh को लेकर फ्यूचर प्लान!