India News (इंडिया न्यूज़) Miracle Surgery: इजरायल में डॉक्टरों ने कुछ ऐसा किया है जो ना ही कभी किसी ने देखा और सुना होगा। दरसल, इजरायल में कार से टकराने के बाद एक 12 साल के लड़के का सिर उसकी गर्दन से अलग हो गया था। लड़के का नाम सुलेमान बताया जा रहा है। जिसे सर्जरी कर फिर से जोड़ दिया गया है। इसे चमत्कार कहना गलत नहीं होगा दुनियाभर ऐसे मामले शायद ही कभी देखे गए हो जहां सर्जरी से कटे हुए सिर को फिर से जोड़ दिया जाए।
इज़रायल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कार दुर्घटना के बाद लड़के की खोपड़ी उसकी रीढ़ की हड्डी के ऊपर के भाग से आधी अलग हो गई थी। इस स्थिति को विज्ञान कि भाषा में द्विपक्षीय एटलांटो ओसीसीपिटल (bilateral atlanto occipital) कहा जाता है।
ऐसी स्थिति में मरीज की जान बचाना बेहद मुश्किल होता है, दुर्घटना के बाद, लड़के को हवाई मार्ग से हादा साह मेडिकल सेंटर ले जाया गया था। जहां उसे आपातकालीन सर्जरी के लिए भेजा गया। सुलेमान का सिर गर्दन के पास से लगभग पूरी तरह से अलग हो गया था। लेकिन डॉक्टरों ने यह सफल सर्जरी करके सुलेमान को नई जिंदगी दी है।
कार एक्सीडेंट का शिकार हुए सुलेमान हसन को ठीक होने में महीनों का वक्त लग गया। सुलेमान हसन की निगरानी करने वाले आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ओहद इनाव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुलेमान के ऑपरेशन में कई घंटे लग गए। इस दौरान शरीर के चोटिल हिस्से में नई प्लेटें और फिक्सेशन लगाए गए, इस ऑपरेशन में शामिल पूरी टीम के कई प्रयासों से सुलेमान को नई जिंदगी मिली है। डॉक्टर ने ये भी बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान लड़के के जिंदा बचने के केवल 50 फीसदी ही उम्मीद थी।
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सोमवार को तब हलचल मच…
ये मामला जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से वहां पर हिंसा शुरू हुई है।…
India News (इंडिया न्यूज़),UP: यूपी के संभल में धार्मिक स्थल पर हुई हिंसा के मामले में…
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने। भारत के…