संबंधित खबरें
अब Sick Leave लेना पड़ सकता है भारी, सच जानने के लिए कंपनियां कर रही है ये काम, जा सकती है नौकरी
अफगानिस्तान में खिड़की बैन, महिलाएं अब नहीं देख सकेंगी चांद…, तालिबान के इस आदेश के बाद चौंक जाएंगे आप
तबाही से चंद सेकेंड पहले शख्स ने भेजा संदेश, आखिरी शब्द सुन कांप जाएगी रूह
इथियोपिया में बड़ा हादसा, नदी में ट्रक गिरने से 66 लोगों की मौत…मंजर देख कांप गए लोग
जिस देश में अय्याशी करने जाते हैं भारतीय, उस देश में न्यू ईयर से पहले मची तबाही, मंजर देख कांप गए लोग
महिलाओं के लिया नर्क से भी बदतर हुआ ये मुस्लिम देश, किया ऐसा ऐलान सुन कांप गई आधी आबादी
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Latest News : पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद से वहां पर मोहम्मद यूनुस के नेत्तव में अंतरिम सरकार काम कर रही है। मोहम्मद यूनुस को खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने भी अपना सपोर्ट दे रखा है। लेकिन मोहम्मद यूनुस ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे उनके सहयोगी भी उनके खिलाफ हो गए हैं। असल में मोहम्मद यूनुस ने देश में वोटिंग के लिए न्यूनतम उम्र की सीमा घटाकर 17 साल करने की सिफारिश की है। लेकिन मोहम्मद यूनुस की ये सिफारिश खालिदा जिया और उनकी पार्टी को रास नहीं आई है। बीएनपी की तरफ से कहा गया है कि इससे निर्वाचन आयोग पर दबाव पड़ेगा और चुनाव प्रक्रिया में देरी हो सकती है।
द ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिम सरकार के प्रमुख नियुक्त किए जाने वाले यूनुस ने शुक्रवार को मतदान की न्यूनतम आयु घटाकर 17 साल किए जाने की सिफारिश की थी। एक वीडियो मैसेज में यूनुस ने कहा कि, मुझे लगता है कि (युवा) अपने भविष्य के बारे में राय दे सकें, इसके लिए मतदान की न्यूनतम उम्र घटाकर 17 साल तय की जानी चाहिए।
रनवे पर उतरते ही आग का गोला बना विमान, 181 यात्री थे सवार, हादसे का वीडियो देख कांप जाएगी रूह
मोहम्मद यूनुस की इस सिफारिश से उनके सहयोगी ही नखुश दिखाई दे रहे हैं। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरूल इस्लाम आलमगीर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने ढाका में जातीय प्रेस क्लब में एक चर्चा के दौरान कहा कि मतदान की उम्र घटाकर 17 साल करने के सुझाव का मतलब है कि एक नई वोटर लिस्ट तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा, अब लोगों को यह डर सताएगा कि और भी अधिक समय बर्बाद होगा तथा (चुनाव प्रक्रिया में) और देरी होगी।
आलमगीर ने आगे कहा कि लोगों के बीच यह धारणा है कि अंतरिम सरकार जानबूझकर चुनाव प्रक्रिया में देरी करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता हूं। बीएनपी नेता ने कहा कि मुख्य सलाहकार को हितधारकों से परामर्श किए बिना इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा, आप मुख्य कार्यकारी हैं और आपने कहा है कि 17 साल उपयुक्त आयु है। जब आप यह कहते हैं, तो यह निर्वाचन आयोग के लिए बाध्यकारी हो जाता है।
16 दिसंबर को विजय दिवस पर यूनुस ने कहा कि चुनाव 2026 की शुरुआत में हो सकते हैं। उन्होंने कहा था, मोटे तौर पर कहूं तो चुनाव 2025 के अंत और 2026 की पहली छमाही के बीच निर्धारित किया जा सकता है। मतदाता सूची को अद्यतन कर चुनाव कराया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.