India News (इंडिया न्यूज), Wild Monkey Snatches 3 Year Old Girl: बंदर की बदमाशी आए दिन सामने आते रहते है। अब एक बार फिर से एक ऐसा ही मामला सामने आय़ा है चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत से। दरअसल एक तीन साल की बच्ची एक बंदर के हरकतों की शिकार हो गई। हुआ ये कि उस बच्ची के माता पिता ने पेड़ की छाया में उसे बैठा दिया था। क्योंकि खुद खेतों में वो काम कर रहे थे। लेकिन जैसे ही उनका ध्यान अपनी बच्ची पर गया वो वहां से गायब थी। ढूंढने पर पता चला कि उसे बंदर अपने साथ उठा ले गया है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, बच्ची को ढूंढने के लिए परिवार को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने अपनी जांच को पहाड़ी रास्तों पर मोड़ा। काफी जद्दोजहद के बाद बच्ची को पुलिस ने बरामद किया।
बच्ची के साथ बंदर ने क्या किया
बता दें कि बंदर ने बच्ची को पहाड़ी पर फेंक दिया गया था। उसे चट्टान के किनारे से बरामद किया गया। अच्छी बात ये रही है कि उसे कोई चोट नहीं आई है। बच्ची की पिता ने कहा है कि ‘उनकी पत्नी ने बेटी को पेड़ की छाया में बिठाया था। उनका ध्यान कुछ सेकंड के लिए हटा और तब तक वो वहां से गायब थी।’
कैमरे ने खोला राज
बच्ची के पिता ने आगे कहा कि, ‘बच्ची की मां ने तुरंत रोना शुरू कर दिया और मैं पुलिस से संपर्क करते हुए उसे चुप करा रहा था।’ इसके बाद ये लोग पास के एक गांव में गए। एक वीडियो मिला जिसमें जंगली बंदर इस तीन साल की बच्ची को उठाकर ले जाता दिखा। एक ग्रामीण ने बताया कि उसने घटनास्थल के आसपास एक विशाल बंदर को घूमते देखा था. लियू ने बताया कि बच्ची के गायब होने से पूरा परिवार चिंता में आ गया था।’