होम / विदेश / कंगाल पाकिस्तान में शादी में किसने उड़ा दिए 5 करोड़ रुपए? भूखे नंगों की तरह लूटमार करते नजर आए पाकिस्तानी, वीडियो देख जहालत पर आएगा तरस

कंगाल पाकिस्तान में शादी में किसने उड़ा दिए 5 करोड़ रुपए? भूखे नंगों की तरह लूटमार करते नजर आए पाकिस्तानी, वीडियो देख जहालत पर आएगा तरस

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 13, 2025, 3:09 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कंगाल पाकिस्तान में शादी में किसने उड़ा दिए 5 करोड़ रुपए? भूखे नंगों की तरह लूटमार करते नजर आए पाकिस्तानी, वीडियो देख जहालत पर आएगा तरस

Pakistan Viral Video (शादी में पाकिस्तानी ने उड़ाए 5 करोड़ रुपए)

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Viral Video: एक तरफ गरीब पाकिस्तान में लोग अन्न का एक दाना भी खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोट जिले में एक ऐसी शादी हुई, जिसमें नोटों की बारिश हुई। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के जुलूस के दौरान 5 करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानी रुपये और दूसरी विदेशी मुद्राएं हवा में उड़ाई गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे के दोस्तों और परिवार ने शादी के हॉल में खास तौर पर एक कंटेनर मंगवाया था, जिसके ऊपर उन्होंने शादी के दौरान नोट उड़ाए। 

कंटेनर पर खड़े होकर की नोटों की बारिश

रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही बारात गांव से निकली, दूल्हे के भाई और दोस्त रास्ते में कंटेनर के ऊपर चढ़कर नोट उड़ाने लगे। नोट उड़ाने का सिलसिला शादी के हॉल में पहुंचने तक जारी रहा। पूरे समारोह के दौरान जमकर नोटों की बारिश हुई। समारोह में नोट उड़ाए जाने की खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग समारोह में पहुंचे और नोटों से अपनी जेबें भरने लगे। समारोह के अंत तक कई लोगों ने ढेर सारा पैसा इकट्ठा कर लिया था।

शराब का नंबर तो है कोसो दूर! लिवर के लिए ये 5 फूड्स नहीं है किसी तेजाब से कम, खाते ही लिवर का कर देता है सत्यानाश!

वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान में एक कंटेनर पर खड़े होकर नोट फेंकने वाले लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इटली में रहने वाले पाकिस्तानी दूल्हे और स्पेन और कनाडा से आए उसके दोस्तों ने शादी में खूब पैसे उड़ाए। पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोल जिले का बिखरी वाली गांव विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों के गांव के तौर पर मशहूर है। इस गांव में पहले भी ऐसे भव्य और महंगे आयोजन हो चुके हैं, जहां लोग शादियों के दौरान नोट उड़ाकर अपनी दौलत का दिखावा करते हैं।

Voice Artist ने स्कैमर के साथ किया ऐसा प्रैंक, कातिलाना आवाज सुन आप भी हो जाएंगे घायल, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Tags:

pakistanPunjabsialkotviral Videowedding

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT