संबंधित खबरें
पाकिस्तान, इस मासूम मुस्लिम देश को सिखा रहा अपने पाप, दिल्ली में तबाही का मास्टर प्लान हुआ लीक, अब कहीं के नहीं रहे शहबाज शरीफ
चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा लगाने से क्यों डर रहा है पाकिस्तान? कोर्ट में पहुंचा मामला, जाने किसने दायर की थी याचिका
जिसने बचाई थी जान…अब उसी को ट्रंप सौपेंगे बड़ी जिम्मेदारी, अब Trump की सुरक्षा की ढाल बनेगा ये सुपर एजेंट
रूस-ईरान के बीच हुई सीक्रेट डील, पुतिन ने पेजेश्कियान से मुलाकात कर दिलाया ये भरोसा, Trump-Netanyahu के छूटे पसीने
गिरावट की मार झेल रहा भारत का खजाना, पाकिस्तान में क्यों मनाया जा रहा जश्न, कंगाली पर भी करतूतों से बाज नहीं आ रहे PM Shehbaz
भारत के इन पड़ोसी देशों को कर्ज देकर क्या साजिश रहा चीन? जिनपिंग का सीक्रेट प्लान जान PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, अब चारों खाने चित होगा ड्रैगन
India News (इंडिया न्यूज), Mysterious Warship: चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) के नए युद्धपोत की तस्वीर लीक हो गई है। ये समुद्री परीक्षणों के दौरान ली गई तस्वीर है. इसके नाम, वर्ग, शक्ति, रेंज, मारक क्षमता आदि का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन दिखने में यह अमेरिका के जुमवाल्ट क्लास हाइपरसोनिक मिसाइल विध्वंसक और स्वीडन के विस्बी क्लास कार्वेट जैसा ही दिखता है।
चीन लगातार अपनी नौसेना को मजबूत कर रहा है। लगातार नई तकनीक और युद्धपोत ला रहा है. चीन ने हाल ही में बड़े युद्धपोत बनाए हैं. जैसे कि टाइप 052DL, टाइप 055 विध्वंसक, टाइप 054A और टाइप 054B फ्रिगेट और टाइप 075 और टाइप 076 उभयचर हमला जहाज। इसके अलावा, शेडोंग और फ़ुज़ियान विमान वाहक। 054बी फ्रिगेट का समुद्री परीक्षण भी इसी साल हुआ। लेकिन इसी दौरान समुद्र में एक नया फ्रिगेट मॉडल देखा गया। यह भविष्य का डिज़ाइन है। इसकी अधिरचना अत्यंत चिकनी है। यह अमेरिका के जुमवाल्ट और स्वीडन के विस्बी श्रेणी के युद्धपोतों से मिलता जुलता है। अमेरिकी और स्वीडिश युद्धपोतों की तरह इसमें भी हथियार लगाने के लिए जगह छोड़ी गई है।
ऑनबोर्ड गन टाइप 054बी क्लास फ्रिगेट के समान है। वहाँ एक गुप्त बुर्ज है. डिजाइन ऐसा है कि यह रडार की पकड़ में नहीं आ सकता। जब यह युद्धपोत बनाया गया था तो सोचा गया था कि चीन इस युद्धपोत को बनाकर किसी दूसरे देश को देगा। मसलन, उन्हें पाकिस्तान से ऑर्डर मिलते रहते हैं।
Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराया अपना बयान, पूरी घटनाक्रम का किया जिक्र-Indianews
चीन ने ही पाकिस्तान को टाइप 054A युद्धपोत और अल्जीरिया को टाइप C-28A कार्वेट दिए थे। चीन अक्सर युद्धपोतों के बेस डिज़ाइन का उत्पादन और निर्यात करता है। ताकि खरीदने वाला देश अपनी जरूरत के हिसाब से हथियार लगा सके। लेकिन समुद्री परीक्षणों को देखकर ऐसा लग रहा है कि चीन इस रहस्यमयी युद्धपोत को अपनी नौसेना में शामिल करने जा रहा है। किसी अन्य देश ने चीन को ऐसे युद्धपोत बनाने का आदेश नहीं दिया है।
इस युद्धपोत को बनाने का उद्देश्य अभी तक स्पष्ट नहीं है। संभव है कि इसका प्रयोग प्रायोगिक हो. ताकि नई तकनीकों का परीक्षण किया जा सके. जैसे- दिखावट, रडार, मास्ट, मेन गन…या पूरी जांच के बाद ही चीन इसे अपनी नौसेना में शामिल करने जा रहा है। बिल्कुल नए तरह का युद्धपोत।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.