9
Junaid Safdar Shanzay Ali Rohail Marriage: पाकिस्तान में पंजाब की सीएम मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की शादी बड़ी धूमधाम से हुई, यह कोई आम शादी नहीं बल्कि काफी हाईप्रोफाइल निकाह था. मरियम के बेटे जुनैद ने अपने नाना नवाज शरीफ के पुराने दोस्त रोहैल असगर की पोती शानजेह अली से निकाह किया. दोनों कपल की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी कर रही है और हो भी क्यों न आखिरकार ये शादी नवाज शरीफ के नावसे की जो थी. निकाह में पाकिस्तान के कई जाने-माने राजनीतिक चेहरे शामिल हुए. सब कुछ अच्छी तरह होने के बाद मात्र 24 घंटे के कम समय में ही निकाह को लेकर पाकिस्तान में विवाद खड़ा हो गया, जिसका कनेक्शन भारत से बताया जा रहा है. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि पूरा माजरा क्या है और पाकिस्तान में किस बात को लेकर इतना विवाद हो गया.
क्या है विवाद का कारण?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इसका कारण शानजेह अली की पहनी हुई दुल्हन की ड्रेस है, जिससे कई पाकिस्तानी नाराज हैं. दरअसल शानजेह ने शादी में लाल रंग का दुल्हन का जोड़ा पहना था, जिसे भारतीय डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी ने डिज़ाइन किया था. भारतीय डिज़ाइनर की ड्रेस से भी ज़्यादा जिस बात से पाकिस्तानी नाराज हैं, वह यह है कि तरुण तहिलियानी पूर्व नेवी चीफ एडमिरल आरएच तहिलियानी (रिटायर्ड) के बेटे हैं. आरएच तहिलियानी 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान INS विक्रांत के कमांडिंग ऑफिसर थे. यह बात कई पाकिस्तानियों को बहुत बुरी लग रही है.
🇵🇰 Pakistani Bride, Indian Designers 🇮🇳
Yes, Shanzeh Ali opted for outfits by renowned Indian designers for both of her wedding events. For her mehndi ceremony, she wore an ensemble by Sabyasachi, while her Nikah featured a regal outfit designed by Tarun Tahiliani. pic.twitter.com/ukL5rMTlqn
— WOLF™️ (@thepakwolf) January 17, 2026
आग की तरह फैली खबर
सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई. जिसपर एक यूज़र ने X पर लिखा कि मरियम नवाज की बहू ने एक भारतीय डिज़ाइनर की दुल्हन की ड्रेस पहनी. वही जिसने पाकिस्तान पर हमला किया और कई बेगुनाह लोगों को मारा. इसके बावजूद, वे भारतीय ब्रांड्स दिखाते हैं. PML-N पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन है. गद्दार. एक और यूज़र ने लिखा कि वे पूरी दुनिया को नजरअंदाज करके एक भारतीय ब्रांड के पास गए और फिर यही लोग दूसरों को गद्दार कहते हैं.
दूल्हन के अलावा खुद मरियम नवाज ने भी भारतीय डिजाइनर की ड्रेस पहनी थी
हालांकि, पूरी शादी के फंक्शन में सिर्फ़ दुल्हन ही अकेली नहीं थी जिसने भारतीय डिज़ाइनर की ड्रेस पहनी थी. मरियम नवाज ने भी मेहंदी की रस्म के लिए एक भारतीय डिज़ाइनर को चुना था. रिपोर्ट के अनुसार, मरियम ने भारतीय डिज़ाइनर अभिनव मिश्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया पाउडर-ब्लू लहंगा पहना था. इसमें यह भी बताया गया कि लहंगे की कीमत लगभग 4 लाख पाकिस्तानी रुपये थी. फिलहाल, शादी समारोहों में भारतीय डिज़ाइनरों द्वारा डिज़ाइन किए गए आउटफिट्स चर्चा का विषय बने हुए हैं.