ADVERTISEMENT
होम / विदेश / ना ईरान ने लेबनान…इन 6 मुस्लिम पत्रकारों ने उड़ाई मोसाद की निंद, IDF के पोस्ट के बाद मचा दुनिया भर में हंगामा

ना ईरान ने लेबनान…इन 6 मुस्लिम पत्रकारों ने उड़ाई मोसाद की निंद, IDF के पोस्ट के बाद मचा दुनिया भर में हंगामा

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 24, 2024, 9:50 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ना ईरान ने लेबनान…इन 6 मुस्लिम पत्रकारों ने उड़ाई मोसाद की निंद, IDF के पोस्ट के बाद मचा दुनिया भर में हंगामा

Al Jazeera (फोटो : एएनआई)

India News (इंडिया न्यूज),Al Jazeera:इजराइली सेना ने दावा किया है कि कतर के मीडिया संगठन अल जजीरा के गाजा स्थित छह पत्रकार आतंकवादी हैं। इजराइली सेना ने आरोप लगाया कि ये छह पत्रकार गाजा में हमास और अन्य जिहादी संगठनों से जुड़े हैं। वहीं, अल जजीरा ने इजराइली सेना के इस दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे बेतुका बताया है।

गौरतलब है कि इजराइली सेना ने करीब एक महीने पहले वेस्ट बैंक के रामल्लाह में स्थित अल जजीरा के दफ्तर पर भी छापा मारा था। जिसमें इजराइली सेना ने अल जजीरा को 45 दिनों तक अपना दफ्तर बंद रखने का आदेश दिया था। इसके साथ ही इजराइल ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इजराइल में अल जजीरा के संचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इजराइली सेना ने अल जजीरा के उन पत्रकारों के नाम और तस्वीरें भी साझा की हैं जिन पर उसने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। इजराइली सेना ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं जिनसे हमास और अन्य इस्लामिक जिहादी संगठनों से उनके संबंधों का पता चलता है। इजराइल का कहना है कि इन पत्रकारों ने आतंकवादी प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। आईडीएफ ने आरोप लगाया कि ये पत्रकार हमास का प्रचार-प्रसार करते हैं।

 

अल जजीरा ने क्या कहा ?

अल जजीरा ने इजरायली सेना के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। मीडिया संगठन ने कहा कि नेटवर्क इन मनगढ़ंत आरोपों को क्षेत्र के पत्रकारों को चुप कराने की कोशिश के तौर पर देखता है। अल जजीरा ने कहा कि हमने हाल ही में इजरायली सेना द्वारा किए गए युद्ध अपराधों को उजागर किया था, जिसके चलते इजरायली सेना ने ये आरोप लगाए हैं। अल जजीरा ने इजरायल पर पत्रकारों की हत्या का भी आरोप लगाया और कहा कि वे गाजा की सच्चाई सामने लाते रहेंगे।

थाईलैंड या मालदीव से भी ज्यादा खूबसूरत है भारत का ये राज्य, देखते ही थम जाएंगी निगाहें

Tags:

GazaGaza warhamashezbollahIDFIndia newsIsraelWorld Hindi Newsworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT