संबंधित खबरें
हिजाब पर इस मुस्लिम देश की जमकर हुई हजामत…अचानक बदल गए जज्बात? WhatsApp और Google पर सुनाया बड़ा फैसला
क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन पर 78 मिसाइलों और 106 ड्रोन से बरसाई मौत, फूट-फूटकर रोने लगे जेलेंस्की?
आखिर आसमान में किससे टकराया प्लेन? पायलट की लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं टल पाई दर्दनाक घटना, पूरा मामला जान आंखें हो जाएगी नम
कनाडा के रास्ते अमेरिका में हो रही भारतीयों की तस्करी? पकड़ा गया कनाडाई कॉलेजों का गंदा खेल, PM Modi के इस कदम से थर-थर कांपने लगे ट्रूडो
दुनिया में मौजूद परमाणु बमों से 50 बार तबाह हो सकती है धरती, नहीं बचेगा कोई नामोनिशान, चुटकी में नष्ट हो जाएगा धरती का कवच
भारत से बढ़ रही खूंखार तालिबान की दोस्ती, सामने आई पाकिस्तान की जली हुई सूरत? अंदर की बाद सुनकर समझ जाएंगे सारा माजरा
India News (इंडिया न्यूज), Nepal Economic Crisis: चीन हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलते रहता है। जिसके लिए ड्रैगन सबसे अधिक सहारा भारत के पड़ोसी देशों से लेता है। वहीं ये छोटे-छोटे देश चीन की लोमड़ी दिमाग में आसानी फंस जाते हैं। जिसका परिणाम बेहद खतरनाक होता है।इससे पहले हमने देखा है कि कैसे चीन ने श्रीलंका, मालदीव और बांग्लादेश के अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे बर्बाद कर दिया है। वहीं नेपाल की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर नजर डालें तो साफ है कि देश गंभीर व्यापार घाटे से जूझ रहा है। जिसका एक बड़ा कारण नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली का चीन प्रेम भी है।
बता दें कि, नेपाल को जुलाई से नवंबर 2024 तक 460 अरब रुपये का व्यापार घाटा हुआ है। यह घाटा मुख्य रूप से आयात और निर्यात के बीच असंतुलन की वजह से हुआ है। नेपाल ने वित्तीय वर्ष के इन चार महीनों में 513.38 अरब रुपये का सामान आयात किया, जबकि उसका निर्यात सिर्फ 52.67 अरब रुपये तक सीमित रहा। यह भारी असंतुलन व्यापार घाटे का मुख्य कारण है। वहीं सीमा शुल्क विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों में नेपाल का व्यापार घाटा 460.71 अरब रुपये तक पहुंच गया। सीमा शुल्क विभाग के अनुसार, इस बार जुलाई से नवंबर मध्य तक पिछले साल की तुलना में आयात में 0.17 फीसदी और निर्यात में 4.16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
दरअसल, नेपाल अपने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में चीन के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया। इस बीच खबर है कि वह एक बार फिर चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। ओली सरकार ने बीआरआई (बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव) समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसका भारत ने विरोध किया था। शायद इसी वजह से नेपाल को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं व्यापार घाटे को कम करने के लिए नेपाल को निर्यात क्षमताओं को बढ़ावा देना होगा और आयात पर निर्भरता कम करनी होगी। साथ ही चीन और भारत दोनों के साथ संतुलित व्यापार और कूटनीतिक संबंध बनाए रखना जरूरी है।
बता दें कि, भारत के साथ नेपाल के व्यापारिक रिश्ते काफी प्रभावित हुए हैं। जिससे दोनों के बीच 281 अरब रुपये का घाटा हुआ है। उदाहरण के लिए, सिर्फ इस साल जुलाई से नवंबर के बीच नेपाल ने भारत से 317 अरब रुपये का सामान आयात किया, जिसमें डीजल (29.4 अरब रुपये), पेट्रोल (21.56 अरब रुपये) और एलपीजी (18.85 अरब रुपये) प्रमुख थे। जबकि बदले में नेपाल ने भारत को केवल 36 अरब रुपये का सामान दिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.