India News (इंडिया न्यूज़), Nepal Missing Helicopter, काठमांडू: नेपाल में आज सुबह से लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है। पुलिस ने समाचार एंजेंसी एएनआई को बताया कि खोजी खोजी दल को लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, पांच शव बरामद कर लिए गए है। कोशी प्रांत पुलिस के डीआइजी राजेशनाथ बस्तोला ने कहा, “हेलीकॉप्टर लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका -2 की सीमा पर पाया गया है जिसे आमतौर पर लामाजुरा डांडा कहा जाता है। ग्रामीणों ने पांच शव बरामद कर लिए हैं।”
पुलिस के अनुसार, ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ी की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया है। बरामद किए गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। नेपाल में मनांग एअर का यह हेलीकॉप्टर लापता हो गया था। हेलीकॉप्टर में कुल 6 लोग सवार थे। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने कहा कि 9एन-एएमवी हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया।
Nepal Missing Helicopter
#UPDATE | Nepal | Search team finds the wreckage of missing helicopter, five bodies recovered: Police.
“The helicopter has been found at the border of Likhu PK village council and Dudhkunda Municipality-2 commonly called Lamajura Danda. The villagers have retrieved the five…
— ANI (@ANI) July 11, 2023
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने ‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार को बताया कि यह हेलीकॉप्टर सुबह नौ बज कर 45 मिनट (भारतीय समय अनुसार) पर सोलुखुंबु में सुरकी के लिए निकला था और इसे राजधानी काठमांडू आना था। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने ट्वीट करके जानकारी दी कि हेलीकॉप्टर राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए काठमांडू आ रहा था। कुल छह लोग सवार थे जिसमें पांच यात्री और एक कैप्टन शामिल है।
यह भी पढे़-