नेपाल : रविवार 15 जनवरी के दोपहर को नेपाल में हुए प्लेन क्रैश में अब तक 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अंधेरा होने के कारण फिलहाल के लिए रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन को सोमवार तक के लिए रोक दिया गया है। सोमवार सुबह फिर नेपाल की आर्मी बाकी के बचे हुए लोगों की तालाश करेगी। आज दोपहर को नेपाल की येती एयरलाइंस की प्लाइट ANC ATR 72, जो नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रही थी, क्रैश कर गयी। इस हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया, मोदी ने ट्वीट किया “नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
Pained by the tragic air crash in Nepal in which precious lives have been lost, including Indian nationals. In this hour of grief, my thoughts and prayers are with the bereaved families. @cmprachanda @PM_nepal_
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2023
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार विमान में सवार 72 लोगों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 कोरियाई, 1 ऑस्ट्रेलियाई, 1 अर्जेंटीना, 1 आयरिश और 1 फ्रांसीसी यात्री थे। पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना के मद्देनजर नेपाल सरकार ने कल एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.