होम / विदेश / Nepal:हर तरफ सिर्फ तबाही…मंजर देख कांप जाएगी रुह, भारतीय एंबेसी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Nepal:हर तरफ सिर्फ तबाही…मंजर देख कांप जाएगी रुह, भारतीय एंबेसी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : September 30, 2024, 7:07 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Nepal:हर तरफ सिर्फ तबाही…मंजर देख कांप जाएगी रुह, भारतीय एंबेसी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Nepal

India News (इंडिया न्यूज),Nepal: नेपाल में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या सोमवार को करीब 200 हो गई है। वहीं, 30 लोग अभी भी लापता हैं। बारिश से हुई इस तबाही से नेपाल में हाहाकार मचा हुआ है। इन हालातों को देखते हुए नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारत के नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं।

बारिश से हुई इस आपदा में कई भारतीय नागरिक भी फंसे हुए हैं। इसे लेकर भारतीय दूतावास ने एक्स पर एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा कि जो लोग भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में फंसे हैं, वे सुरक्षित देश वापसी के लिए दूतावास द्वारा दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन के लिए तीन नंबर जारी किए गए हैं। (हेल्पलाइन नंबर) +977-9851316807, +977-9851107021 और +977-9749833292। भारतीय नागरिक किसी भी स्थिति में फंसे होने पर इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

भारतीय नागरिकों की होगी सुरक्षित वापसी

भारतीय दूतावास ने आगे लिखा कि दूतावास लगातार भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए इंतजाम कर रहा है। फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए नेपाली अधिकारियों के साथ मिलकर काम भी किया जा रहा है।

बढ़ रहा है मौतों का आकड़ा

नेपाल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश, बाढ़, भूस्खलन और जलभराव के कारण अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भूस्खलन के कारण कई प्रमुख राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और देश के कई जिलों में सामान नहीं पहुंच पाने के कारण बाजार में कीमतें भी बढ़ गई हैं। कई राजमार्ग और सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, सैकड़ों घर और पुल ढह गए हैं। वहीं, इसके कारण सैकड़ों परिवार पलायन करने को मजबूर हैं।

सुरक्षा एजेंसियां ​​तैनात

नेपाल के गृह मंत्रालय ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत कार्यों के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है और नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने अब तक करीब 4,500 आपदा प्रभावित लोगों को बचाया है। बाढ़ से प्रभावित अन्य लोगों को भोजन एवं आपातकालीन राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

कौन है नसरल्लाह की परछाई? जो इजरायल को तबाह करने को है तैयार,मीडिल इस्ट में होने वाला है कुछ बड़ा   

Tags:

India newsNepalइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT