होम / विदेश / ‘अब खत्म होगा इजरायल-गाजा युद्ध’, नेतन्याहू ने UN में हमास के सामने रखी ये 3 शर्तें, हैरान हुआ ये मुस्लिम देश

‘अब खत्म होगा इजरायल-गाजा युद्ध’, नेतन्याहू ने UN में हमास के सामने रखी ये 3 शर्तें, हैरान हुआ ये मुस्लिम देश

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : September 28, 2024, 9:43 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

‘अब खत्म होगा इजरायल-गाजा युद्ध’, नेतन्याहू ने UN में हमास के सामने रखी ये 3 शर्तें, हैरान हुआ ये मुस्लिम देश

Netanyahu UN Speech: नेतन्याहू ने UN में हमास के सामने रखी ये 3 शर्तें

India News (इंडिया न्यूज), Netanyahu UN Speech: हमास और हिजबुल्लाह के साथ युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने शुक्रवार (27 सितंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ईरान, हमास और हिजबुल्लाह पर निशाना साधा और अपने सबसे करीबी दोस्त अमेरिका को नसीहत भी दी। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल एक साल से असहनीय स्थिति को बर्दाश्त कर रहा है। लेकिन आज मैं यहां यह कहने आया हूं किबस बहुत हो गया। ईरान और इराक को मध्य पूर्व के लिए अभिशाप बताते हुए नेतन्याहू ने कहा कि पिछले साल इजरायल और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक डील होने वाली थी। लेकिन हमास ने हमला करके इसे रोक दिया। नेतन्याहू ने ईरान पर आरोप लगाया है कि वह इजरायल और सऊदी अरब के बीच समझौता नहीं चाहता है।

नहीं रुकेंगे लेबनान-गाजा में हमले

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में साफ-साफ कहा है कि लेबनान और गाजा में हमले नहीं रुकेंगे। उनकी सेना हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ तब तक लड़ेगी। जब तक वे अपने युद्ध के लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते। नेतन्याहू ने कहा कि मैं इस साल यूएनजीए में नहीं आना चाहता था, लेकिन जब मैंने इस मंच पर कई वक्ताओं को इजरायल के बारे में झूठ फैलाते सुना। तब मैंने यहां आकर दुनिया के सामने सच लाने का फैसला किया।

इजरायली PM नेतन्याहू का वैश्विक मंच पर हुआ विरोध, UNGA में कई प्रतिनिधों ने किया वॉकआउट

हमास के सामने युद्ध खत्म करने के लिए रखी 3 शर्तें

नेतन्याहू ने यूएनजीए के मंच से हमास को संदेश दिया कि अगर वह गाजा में संघर्ष खत्म करना चाहता है, तो उसे 3 शर्तें माननी होंगी। उन्होंने कहा कि यह युद्ध तभी खत्म हो सकता है। जब हमास आत्मसमर्पण कर दे, हथियार डाल दे और सभी बंधकों को रिहा कर दे। नेतन्याहू ने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम तब तक लड़ेंगे जब तक हमें पूरी जीत हासिल नहीं हो जाती। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। इजरायली पीएम ने कहा कि इजरायल को अपने नागरिकों की रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित उनके घर वापस भेजने का पूरा अधिकार है और हम ठीक यही कर रहे हैं।

शेख हसीना की बढ़ने वाली है मुसीबत! मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानी मूल के वकील के साथ मिल भारत के खिलाफ बनाया तगड़ा प्लान

ईरान-इराक को बताया अभिशाप

ईरान, इराक समेत कुछ देशों को नेतन्याहू ने अभिशाप बताया। उन्होंने अपने हाथ में दो नक्शे दिखाए और कहा कि यह आतंक का नक्शा है। जिस नक्शे का वह जिक्र कर रहे थे। उसमें ईरान, इराक, सीरिया और यमन को दिखाया गया था। इन देशों को काले रंग से दिखाया गया था। नेतन्याहू ने इन चारों देशों को अभिशाप बताते हुए कहा कि एक तरफ भविष्य की उम्मीद है तो दूसरी तरफ भविष्य का अंधेरा है।

हसन नसरल्लाह का खेल खत्म? UNGA में नेतन्याहू की स्पीच के बाद हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजरायल का बड़ा हमला

Tags:

benjamin netanyahuGaza CeasefireGaza warhamasindianewsIsrael Hamas Warlatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT