इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
New Apple Wireless Charger : एप्पल आईफोन कम्पनी एक ऐसा चार्जर बनाने पर काम कर रही है जिससे एक ही समय कई सारे डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा। इससे एक ही समय पर कई डिवाइस को पावर मिल जाएगी। अगर ऐसा होता है तो यह एप्पल यूजर्स के लिए बहुत अच्छी खबर साबित होगी। मार्क गुरमन ने न्यूजलेटर के लेटेस्ट एडिशन में कंपनी की भविष्य की वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में यह जानकारी दी है।
इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही कम्पनी New Apple Wireless Charger
इसमें यह जानकारी दी गई है कि एप्पल लंबी व छोटी दूरी के वायरलेस चार्जिंग डिवाइस पर काम कर रहा है। इसमें इस बात की भी जिक्र है कि हम ऐसे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं, जहां एप्पल के सभी उपकरणों को एक दूसरे से चार्ज कर सकते हैं।
विचार कीजिए एक आईपोड दूसरे आईफोन को चार्ज कर रहा है और फिर आईफोन दूसरे एयरपोड को चार्ज कर रहा है। रिपोर्ट मे जानकारी मिली है कि एप्पल लंबी व छोटी दूरी के वायरलेस चार्जिंग को बना रही है, जो वर्तमान इंडक्शन चार्जिंग बेस्ड ऑफरिंग से भी एडवांस्ड साबित होगी।
वायरलेस चार्जर सेल करती है कंपनी New Apple Wireless Charger
वर्तमान में आईफोन बनाने वाली कम्पनी मेगसेफव्यू वायरलेस चार्जर बेचती है, जो एक ही समय में आईफोन और आईपोड दोनों को चार्ज करता है। New Apple Wireless Charger
वायरलेस चार्जिंग प्रोडक्ट को पहले लेकर आने वाली थी कम्पनी
एप्पल ने सबसे पहले सितंबर 2017 में आईफोन 8 और आईफोन एक्स की घोषणा की थी। कंपनी अपने उस समय अपने कहा था कि वह अपने चार्जिंग प्रोडक्ट्स को 2018 में किसी समय लॉन्च करेगी। लेकिन किन्हीं वजह से कंपनी ने 2019 में इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया था। अब एक बार फिर से कम्पनी ने यह बात दोहराई है कि वह भविष्य में एक ऐसी कल्पना पर कार्य कर रही है जिससे एप्पल के अपने प्रोडक्ट एक दूसरे को चार्ज कर सकेंगे।
Read More : Vivo Y32 का फर्स्ट लुक आया सामने, लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स
Also Read : Poco First Laptop पोको भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है अपना पहला लैपटॉप, लीक्स में सामने आई जानकारी