India News(इंडिया न्यूज),US man made son run on treadmill: अमेरिका के न्यूजर्सी में एक पिता पर अपने छह साल के बेटे की हत्या का आरोप लगा है। 31 वर्षीय क्रिस्टोफर ग्रेगर ने कथित तौर पर अपने बेटे कोरी माइकियोलो को बार-बार ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए मजबूर किया क्योंकि वह ‘बहुत मोटा’ था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
घटना के समय आरोपी की घिनौनी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में चलाया गया। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के मुताबिक, घटना 20 मार्च, 2021 की है। कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान चलाया गया फुटेज बेहद परेशान करने वाला था, जिसमें आरोपी पिता अपने मासूम बेटे को काफी देर तक ट्रेडमिल पर दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है। जब बेटा दौड़ते-दौड़ते थक जाता है तो वह गिनती करने लगता है। इसके बाद भी बेरहम पिता उसे दोनों कंधों से पकड़कर जबरन ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए मजबूर करता है।
छह साल का मासूम बार-बार चलते हुए ट्रेडमिल पर चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन वह पीछे की ओर फिसल कर गिर जाता है। पिता के डर से वह कई बार ट्रेडमिल पर दौड़ने की कोशिश करता है। इस दौरान वह बार-बार चोटिल भी हो जाता है। कोर्ट रूम में हुई इस घटना को देखकर जज भी हैरान रह गए। इस दौरान बच्चे की मां रोने लगी। जज ने आरोपी के अपराध को गंभीर और बेहद क्रूर बताते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
पाकिस्तान ने पांच लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं के सिम कार्ड किए ब्लॉक, जानें इन लोगों का गुनाह
यह घटना मार्च 2021 की है, जब ग्रेगर ने अपने बेटे कोरी को न्यूजर्सी के अटलांटिक हाइट्स क्लबहाउस फिटनेस सेंटर में ट्रेडमिल पर दौड़ाया था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि ग्रेगर ने ट्रेडमिल की गति और झुकाव बढ़ा दिया, जिससे कोरी कई बार ट्रेडमिल से गिर गया। इसके बावजूद ग्रेगर ने उसे बार-बार ट्रेडमिल पर चढ़ाया और दौड़ाता रहा। इस क्रूर सजा के बाद कोरी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए।
कोरी की मां ब्रेना माइकियोलो ने कोर्ट को बताया कि ट्रेडमिल की घटना के बाद कोरी की तबीयत लगातार बिगड़ती गई। 2 अप्रैल 2021 को अस्पताल ले जाते समय कोरी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि कोरी की मौत उसके शरीर पर चोटों और दिल में गहरी चोट के कारण हुई। इसके बाद ग्रेगर को 9 मार्च 2022 को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, ग्रेगर के वकील का दावा है कि कोरी की मौत निमोनिया से हुई थी, न कि ट्रेडमिल की घटना से। उन्होंने कहा कि भले ही लोग सीसीटीवी फुटेज देखकर चौंक जाएं, लेकिन कोरी की मौत का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
Pakistan: पाकिस्तान में जबरन हो रहा हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन…, पाकिस्तानी सीनेट सदस्य का दावा
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…