होम / North Korea: रूसी राष्ट्रपति को किम जोंग उन ने दिया ये खास उपहार, और ज्यादा मजबूत होंगे पुतिन-Indianews

North Korea: रूसी राष्ट्रपति को किम जोंग उन ने दिया ये खास उपहार, और ज्यादा मजबूत होंगे पुतिन-Indianews

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : June 21, 2024, 12:57 am IST
North Korea: रूसी राष्ट्रपति को किम जोंग उन ने दिया ये खास उपहार, और ज्यादा मजबूत होंगे पुतिन-Indianews

तानाशाह ने पुतिन को भेंट की पुंगसान कुत्ते

India News(इंडिया न्यूज), North Korea: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति उत्तर कोरिया पहुंचे। उन्होंने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता बेहद खास है। इस समझौते ने अमेरिका और यूरोप की धड़कनें बढ़ा दी हैं। दोनों देशों की दोस्ती को और मजबूत करने के लिए रूसी राष्ट्रपति ने तानाशाह किम को एक खास लिमोजिन कार गिफ्ट की। वहीं, किम ने दरियादिली दिखाते हुए रूसी राष्ट्रपति को अच्छा रिटर्न गिफ्ट दिया। यह इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि यह कोरिया के अलावा कहीं और नहीं मिलता।

तानाशाह ने पुतिन को भेंट की पुंगसान कुत्ते

अब आप सोच रहे होंगे कि किम ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को क्या गिफ्ट किया है। किम ने पुतिन को दो खास पुंगसान कुत्ते गिफ्ट किए हैं। पुंगसान कुत्ते बेहद वफादार और खतरनाक शिकारी होते हैं। कोरियाई टीवी पर सामने आई तस्वीरों में किम जोंग और पुतिन दोनों कुत्तों के साथ खेलते नजर आए। वीडियो में किम एक कुत्ते को गाजर खिलाते नजर आ रहे हैं, जबकि पुतिन कभी दूसरे कुत्ते के सिर को अपने हाथों से सहला रहे हैं तो कभी कुत्ते को थपथपाकर उसे दुलार रहे हैं। आइए जानते हैं कुत्ते की खासियत…

भीषण गर्मी से चमगादड़ों की मौत बनी चिंता का विषय, जानें कैस-IndiaNews

पुंगसान नस्ल के कुत्ते में क्या है खास

पुंगसान नस्ल के कुत्ते सिर्फ उत्तर कोरिया में ही पाए जाते हैं। इस नस्ल के कुत्ते बेहद साहसी और खूंखार माने जाते हैं। इनकी उत्पत्ति 16वीं शताब्दी में उत्तर कोरिया के लियांगगांग प्रांत में हुई थी। तब से कोरियाई और रूसी लोग इन कुत्तों का इस्तेमाल बाघ, भालू और जंगली सूअरों का शिकार करने के लिए करते आ रहे हैं। उत्तर कोरियाई सरकार ने 1956 में इसे राष्ट्रीय कुत्ते का दर्जा दिया था। अब तक सिर्फ दो मौके ऐसे आए हैं, जब उत्तर कोरिया के नेताओं ने इन कुत्तों को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपतियों को उपहार में दिया हो। पुंगसान कुत्ते कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, इन्हें पालने का खर्च काफी ज्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक जोड़ी कुत्ते को पालने में हर महीने करीब 1.50 लाख रुपये का खर्च आता है। यहां तक ​​कि दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति मून जे-इन ने भी खर्च के कारण रिटायरमेंट के बाद कुत्ता पालने में अनिच्छा जताई थी।

कहा जाता है कि ये कुत्ते बेहद वफादार और बहादुर होते हैं। इन्हें अपने मालिक के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद होता है। इनका स्वभाव बेहद आक्रामक होता है। वे शिकार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। यही कारण है कि लोग उन्हें पालतू जानवर के रूप में रखना चाहते हैं। उनके बाल उन्हें हर मौसम में सुरक्षित रखते हैं।

हल्दी सेरेमनी से पहले सैलून के बाहर स्पॉट हुए Zaheer Iqbal, अपनी दुल्हन Sonakshi Sinha को लाने की तैयारी में जुटे -IndiaNews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT