ADVERTISEMENT
होम / विदेश / अब ब्रिटेन जाकर नौकरी करने की इच्छा रखने वालों की राह हुई आसान, ऐसे

अब ब्रिटेन जाकर नौकरी करने की इच्छा रखने वालों की राह हुई आसान, ऐसे

BY: Garima Srivastav • LAST UPDATED : November 16, 2022, 11:10 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अब ब्रिटेन जाकर नौकरी करने की इच्छा रखने वालों की राह हुई आसान, ऐसे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G-20 सम्मेलन में बाली पहुंचे थे. हाल ही में UK के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी की मुलाक़ात हुई, जब मुलाक़ात हुई तो बात ना बने ऐसा भी कहां संभव था, ऋषि सुनक जो हाल ही में ब्रिटेन की शीर्ष कुर्सी पर बैठे हैं वो हैं भी भारतीय मूल के.यूके और भारत साल 2023 में यंग प्रोफेशनल्स एक्सचेंज कार्यक्रम लॉन्च करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत हर साल 3000 भारतीय युवाओं को ब्रिटेन में काम करने लिए वीजा दिया जाएगा. Britain के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को इस कार्यक्रम के लिए हरी झंडी दे दी है. यूके सरकार की तरफ से ये बात भी कही गई है कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला देश है.

पीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच मुलाकात के महज कुछ घंटों बाद ही ये बड़ा फैसला सामने आया है.यूके के पीएम ऑफिस डाउनिंग स्ट्रीट ने अपने एक ट्वीट में कहा कि आज यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम की पुष्टि की गई, जिसमें 18 से 30 साल के 3,000 डिग्रीधारी शिक्षित भारतीय नागरिकों को ब्रिटैन में आकर रहने और दो साल तक काम करने के लिए वीजा देने की पेशकश की गई हैं.. यह योजना अगले साल 2023 की शुरुआतसे ही शुरू कर दी जाएगी।

एक निजी प्रिंट मीडिया के मुताबिक़ ब्रिटैन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ये बात कही कि मैं प्रत्यक्ष रूप से भारत के साथ हमारे गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के अविश्वसनीय मूल्य को जानता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि भारत के और अधिक प्रतिभावान युवाओं को अब यूके में जीवन का वह सब कुछ अनुभव करने का अवसर मिलेगा, जो हमारी अर्थव्यवस्थाओं और समाजों को समृद्ध बनाता है.’ पिछले हफ्ते ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सुनक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी जिसमें दोनों पक्षों ने एफटीए के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी. यानि अब विदेश जाकर नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुद ब्रिटैन के प्रधानमंत्री ने रास्ते खोल दिए हैं. आने वाले समय में युवाओ के लिए ये बेहतरीन अवसर के रूप में उभर कर सामने आने वाला है

Tags:

g 20 summit indiag20 countriesG20 Summitg20 summit 2022g20 summit 2023g20 summit baliPM Modirishi sunakXi Jinping

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT