India News (इंडिया न्यूज़), Nuclear Weapon: अमेरिका ने विश्व को चौंका देने वाला दावा किया है। अमेरिका के अनुसार ईरान अगले दो हफ्तें में परमाणु हथिआर बना सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान के पास दो सप्ताह के भीतर परमाणु हथियार विकसित करने के लिए सभी साधन मौजूद है। अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री ने स्ट्रटेजी फॉर काउंटरिंग वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन रिपोर्ट 2023 में यह दावा किया।
अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री ने स्ट्रटेजी फॉर काउंटरिंग वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान परमाणु संयंत्रों में कई महत्वपूर्ण जगहों पर कैमरे नहीं लगाने दे रहा है। इसलिए कहना मश्किल है कि ईरान किस स्तर पर यूरेनियम के शोध कार्य में जुटा हुआ है। बता दें कि मई 2023 में सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला कि ईरान पहाड़ों के नीचे परमाणु हथियार बना रहा है।
एपी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान जागरोस के पहाड़ों में टनल बना रहा है। सेटलाइट से ली तस्वीरों में कुछ मजदूर टनल बनाते दिखाई पड़े। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि यह जगह ईरान की न्यूक साइट नातांज के बेहद नजदीक है। ‘इंटरनेशनल एटमिक एनर्जी एजेंसी ने कहा कि ईरान ने 84% यूरेनियम हासिल कर लिया है। बता दें कि परमाणु बम बनाने के लिए 90% यूरेनियम चाहिए।
पिछले दो दशक से ईरान परमाणु शक्ति बनना चाहता है। लेकिन पश्चिमी देश नहीं चाहते कि ईरान परमाणु शक्ति हासिल करें। इसलिए साल 2015 में ईरान ने अमेरिका, चीन, जर्मनी, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस के साथ मिलकर एक डील किया था। इस समझौते का मकसद था कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बनाए। 2018 में ईरान अमेरिका के इस समझौते को रद्द कर दिया। इसके बाद से ईरान ने यूरेनियम के शोध में जुटा हुआ है।
Also Read:
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…