ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Nuclear Weapons: तेजी से परमाणु बम बना रहा चीन, दो हजार बम लड़ाकू विमानों पर तैनात, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Nuclear Weapons: तेजी से परमाणु बम बना रहा चीन, दो हजार बम लड़ाकू विमानों पर तैनात, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 12, 2023, 12:27 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Nuclear Weapons: तेजी से परमाणु बम बना रहा चीन, दो हजार बम लड़ाकू विमानों पर तैनात, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Nuclear Weapons

India News (इंडिया न्यूज़), Nuclear Weapons, दिल्ली: प्रमुख सैन्य शक्तियों वाले देशों के बीच परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) की लड़ाई फिर से तेज हो रही है। एक प्रमुख थिंकटैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। जिसके विश्लेषकों ने दुनिया को चेतावनी दी है। जिसमें कहा गया कि “Drifting into one of the most dangerous periods in human history”। यानि हम मानव जाति के इतिहास में सबसे खतरनाक मोड़ पर है।

  • दुनिया में 12 हजार से ज्यादा हथियार
  • 2 हजार मिसाइलों और विमानों में तैनात
  • एक साल में चीन ने 60 हथियार हासिल किए

बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय संबंधों और परमाणु हथियार हासिल करने की होड़ में अब विश्व स्तर पर अनुमानित 12,512 परमाणु हथियार होने की बात कही जा रही है, जिनमें से 9,576 सैन्य भंडार में संभावित इस्तेमाल के लिए तैयार है।

60 परमाणु हथियार हासिल किए

रिपोर्ट ने अनुसार चीन ने पिछले एक साल में 60 नए परमाणु हथियार हासिल किए है। सिर्फ चीन ही नहीं अन्य देशों ने भी अपने हथियार बढ़ाए है। रूस ने 12, पाकिस्तान ने पांच, उत्तर कोरिया ने पांच और भारत ने चार नए परमाणु हथियार हासिल किए है।

कभी नहीं लड़ा जाना चाहिए

संयुक्त राष्ट्र के पांच स्थायी सुरक्षा परिषद के सदस्यों – अमेरिका, रूस, चीन, यूके और फ्रांस ने साल 2021 में एक बयान जारी कर कहा था कि परमाणु युद्ध नहीं जीता जा सकता है और इसे कभी नहीं लड़ा जाना चाहिए। इसके बाद भी इसकी संख्या में वृद्धि देखी गई थी।

दो हजार मिसाइलों पर तैनात

रूस और अमेरिका के पास वैश्विक स्तर पर सभी परमाणु हथियारों का लगभग 90% हिस्सा है। दुनिया में कुल 12,512 हथियारों में से 3,844 मिसाइलों और विमानों के साथ भी तैनात हैं। जिसमें से 2,000 – जिनमें से लगभग सभी रूस या अमेरिका के है जिन्हें अलर्ट पर रखा गया है। वह मिसाइलों के साथ फिट है। सिर्फ एख आदेश मिलते ही यह बम गिरा सकते है।

किसके पास कितने हथियार

दुनिया में सबसे ज्याद परमाणु हथियार रूस के पास है। रूस के पास 4489 परमाणु हथियार है। दूसरे नंबर पर अमेरिका है जिसके पास 3708 परमाणु हथियार है। चीन के पास 410, पाकिस्तान के पास 170 और भारत के पास 164 न्यूक्लियर हथियार है। फ्रांस के पास 290, ब्रिटेन के पास 225, इजराइल के पास 90 और नार्थ कोरिया के पास 30 परमाणु हथियार है।

यह भी पढ़े-

Tags:

AmericaChinaChina nuclear weaponsIndianuclear weaponspakistanRussia

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT