संबंधित खबरें
भारतीय मूल के इस पावरफुल शख्स का इस्तेमाल कर ट्रंप बन गए राष्ट्रपति…फिर दिया धोखा? खुलासे के बाद मचा हंगामा
भारत में आतंकवाद फैलाने वाले को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कैसे मिल गई एंट्री? कार्यक्रम में ही करने लगा भारत विरोधी काम, देख खौल जाएगा खून
क्या ट्रंप के आगे झुकेगा दुनिया का सबसे धाकड़ राष्ट्रपति? दी ऐसी धमकी रूस में मचा हंगामा, होने वाला है एक और जंग का अंत!
ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही कंगाल पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस फैसले से भीख मांगने पर मजबूर हो जाएंगे मुसलमान! सदमे में आए कई इस्लामिक देश
राष्ट्रपति बनते ही बौराए ट्रंप! भारत सहित 11 देशों को दे डाली 'खुली धमकी', दुनिया भर में मच गई खलबली
कितना पावरफुल है अमेरिका, जिसके बल पर इतरा रहे Donald Trump? जानें ताकतवर देशों में भारत का क्या है हाल
India News (इंडिया न्यूज़), Man was Eye Contact with a Poisonous Cobra: दुनियाभर में कई खतरनाक और जहरीले सांप हैं, जिनके काटने से लोगों की मौत हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, हर साल करीब 54 लाख लोगों को सांप काटता है। इनमें से 81 हजार से 1 लाख 38 हजार लोगों की मौत हो जाती है। इनमें से ज्यादातर मौतें समुद्री सांपों के काटने से होती हैं। बता दें कि सांप कितने जहरीले होते हैं, यह जानने के बावजूद कुछ लोग जानबूझकर उन्हें छेड़ते हैं, जिससे सांप डर जाते हैं और तुरंत काट लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक शख्स जहरीले कोबरा को पकड़े हुए है। वो कोबरा की आंखों में देख रहा है। कोबरा भी अपना फन उठाए उससे आंख मिला रहा है। इस बुजुर्ग को देखने के बाद ऐसा लगा कि वो सांप को सम्मोहित करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन तभी सांप ने हमला कर दिया।
हालांकि, ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है और शख्स के साथ क्या हुआ ये भी पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़ा आदमी टेबल पर कोबरा को पकड़े हुए है। कोबरा फन उठाए खड़ा है। तभी बूढ़ा आदमी उसके साथ खेलना शुरू कर देता है। आदमी और जहरीला कोबरा एक दूसरे की आंखों में देख रहें है। बूढ़ा आदमी धीरे-धीरे अपना चेहरा कोबरा के करीब ले जाता है। कोबरा उसे बड़े ही शांत भाव से देख रहा होता है। लेकिन तभी बूढ़ा आदमी कुछ बुदबुदाने लगता है। बूढ़े आदमी के होठों को हिलता देख कोबरा भी अपनी जीभ बाहर निकाल लेता है। लेकिन इसके बाद भी आदमी को समझ नहीं आया कि कोबरा से कैसे दूर जाए। वो उसके फन के करीब जाने लगता है।
आस-पास बैठे लोग बुजुर्ग के स्टंट को देखकर तालियां बजाने लगते हैं। लेकिन तभी कुछ दुर्भाग्यपूर्ण होता है और लाइव वीडियो में कैद हो जाता है। बिना समय बर्बाद किए कोबरा जोरदार हमला करता है और शख्स की नाक पर डस लेता है। इसके साथ ही वीडियो खत्म हो जाता है। लेकिन जिस तरह से कोबरा ने बुजुर्ग पर हमला किया उसे देखने के बाद लगता है कि उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। लेकिन कोबरा से इस तरह खिलवाड़ करना कहां तक जायज है।
View this post on Instagram
ऐसी हरकतों की वजह से ऐसे लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर माइक होलस्टन ने शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि ये शख्स अपनी एक उंगली पहले ही खो चुका है। अब हो सकता है कि ये अपनी एक आंख भी खो दे। दूसरे यूजर ने लिखा कि सांप के काटने के 2 मिनट के अंदर ही इस शख्स की एक आंख की रोशनी चली गई, 10 मिनट बाद इसका शरीर लकवाग्रस्त हो गया, दुर्भाग्य से इसकी मौत हो गई।
तीसरे यूजर ने लिखा कि मुझे याद आया कि इसी शख्स का ऐसा ही एक और वीडियो आया था, लेकिन उस वीडियो में दो कोबरा थे और उन्होंने इसे नहीं काटा था, ये करीब 1 मिनट तक यही हरकत कर रहा था और प्रार्थना कर रहा था या उनसे बात कर रहा था या कुछ और कर रहा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.