इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Omicron Outbreak कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब तक 23 देशों में एंट्री कर चुका है। World Health Organisation (WHO) ने इस बात की पुष्टि की है। इन 23 देशों में अमेरिका भी शामिल है जहां ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है। उधर भारत में भी जोखिम की श्रेणी में शामिल विभिन्न देशों से फ्लाइट्स के जरिये पहंचे 3476 यात्रियों में से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसके कारण सरकार की चिंता और बढ़ गई है।
केंद्र सरकार ने बताया कि देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर मंगलवार रात के बाद बुधवार शाम तक 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जोखिम की श्रेणी में शामिल पहुंची और इन फ्लाइटों में 3476 यात्री देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर पहुंचे। इनमें से कोरोना संक्रमित पाए गए छह यात्रियों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए संबंधित प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं।
भारत सरकार की ओर से 26 नवंबर को अपडेट की गई सूची के मुताबिक 11 देशों को जोखिम ग्रस्त सूची में रखा गया है। इनमें ब्रिटेन व यूरोपीय संघ के देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इजरायल और हांगकांग शामिल हैं। पहले इस सूची में बांग्लादेश का भी नाम था, लेकिन मंगलवार को उसे सूची से हटा दिया गया।
ओमिक्रॉन के खतर को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय केवल अत्यधिक जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट से बाहर निकलने या कनेक्टिंग फ्लाइट लेने के पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट को अनिवार्य किया है। रिपोर्ट आने तक उन्हें वहीं रहना होगा। इसके अलावा दूसरे देशों के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य नहीं होगा। हालांकि उन्हें 14 दिन तक स्वास्थ्य पर स्वयं ध्यान रखना होगा। हालांकि, इन देशों के यात्रियों में से पांच फीसदी का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा, ताकि वायरस की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।
दक्षिण अफ्रीका में कोविड से संक्रमित लोगों में 403 फीसदी की रिकॉर्डवृद्धि हुई है। इसके अलावा संक्रमण दर भी10 फीसदी के पार हो गई है। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों में 87 फीसदी को टीका नहीं लगा है।
दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ अब्दुल-करीम ने बताया कि सप्ताह के अंत तक 10,000 से अधिक दैनिक संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं, जिससे अगले दो से तीन सप्ताह में अस्पतालों पर भारी दबाव पड़ सकता है। उन्होंने वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए भीड़ भरे आयोजनों को रोकने की सलाह दी है। अब्दुल-करीम ने कहा कि ऐसा करने से सुपर-स्प्रेडिंग की स्थिति को नियंत्रण से बाहर किया जा सकता है।
(Omicron Outbreak)
Read More :Omicron New Variant of Covid 19 in Hindi ओमाइक्रोन वैरियंट कितना घातक
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…